मोहल्लों में चलाया फाॅगिंग अभियान
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। नगर के समाजसेवी सुशील गाबा ने डेंगू के िऽलाफ अपनी मुहिम को जारी रऽा है। गाबा ने सिडकुल के बाहरी क्षेत्रें के व्यवसायिक मार्किटों में फोगिंग अभियान व डीजल स्प्रे कार्य चलाया। समाजसेवी गाबा नें कहा कि दीपावली के बाद भी डेंगू के नए केस मिलने से वह चिंतातुर हैं। अब फोगिंग के साथ ही नालियों में डीजल का मामूली स्प्रे करना भी अधिक असरकारक होगा। डेंगू एक संक्रामक रोग है, जो कि नालियों व सावर्जनिक स्थानों में बजबजा रही गंदगी से फैल रहा है। अब हमें नालियों की सफाई का कार्य अपने हाथों में लेने की आवश्यकता है। नालियाँ चोक होने से डेंगू मच्छर का लारवा और अंडे पनप जाते है। हमें नालियों में मामूली स्प्रे करने व नालियों की साफ सफाई में ऽुद ही जुटने की जरूरत है। सबसे पहले तो हमें अपने घरों के सामने की नाली साफ करनी चाहिए, फिर हर मोहल्ले में संयुत्तफ़ रूप से साफ सफाई का कार्य सम्पादित करना चाहिए। युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा नें कहा कि आज रुद्रपुर एक महानगर का रूप ले चुका है। वह अभी तक कुल 14 वार्डों में फोगिंग कार्य सम्पूर्ण कर चुके है, महानगर के सभी 40 वार्डों में फोगिंग की जाएगी और आम जनता के सहयोग से इस बड़ी लड़ाई को जीतकर ही दम लेंगे।