आईटीबीपी भर्ती हत्याकांड: सूरज के छोटे भाई गोविंद ने लगाई फांसी

आईटीबीपी भर्ती के दौरान भाई सूरज सक्सेना की हत्या के बाद सदमे में था गोविंद

0

नानकमत्ता(उद संवाददाता)। पिछले दिनों हल्दूचौड़ में आईटीबीपी की भर्ती के दौरान सूरज सक्सेना की हुई हत्या के सदमे से परिवार उबर भी नहीं पाया था कि आज सूरज के छोटे भाई गोविंद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेते लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक के भाई सूरज सक्सेना की पिछले दिनों आईटीबीपी भर्ती के दौरान हल्दूचौड़ में हत्या कर दी गयी थी। सूरज की मौत के बाद से ही उसका भाई सदमे में था। दो माह के भीतर दो पुत्रें की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार अनाज मंडी वार्ड नंबर 7 निवासी गोविंद सक्सेना पुत्र ओमप्रकाश सक्सेना ने अज्ञात कारणों के चलते पंऽे पर फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, कुछ देर बाद मृतक के पिता ओमप्रकाश मूंगफली का ठेला लेकर घर पहुँचे और पुत्र को फंदे में लटका देऽ उनके होश उड़ गए । चीऽ पुकार मचते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गोविंद की मौत से घर में कोहराम मच गया। पिता मां और बहन का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें अगस्त माह में हल्दुचौड में आईटीबीपी की भर्ती के दौरान ओम प्रकाश सक्सेना के छोटे पुत्र सूरज सक्सेना की हत्या कर दी गयी थी। 18 अगस्त को शाम सूरज का शव कैंप के झाड़ियों में मिला था। परिजनों का कहना है कि सूरज के हत्यारों पर ठोस कार्रवाई ना होने से गोविंद सक्सेना काफी परेशान था। परिजनों का आरोप हे कि इंसाफ नही मिलने के चलते ही गोविंद ने पंऽे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें सूरज की मौत के बाद गोविंद ही परिवार का सहारा था। दीपावली से ठीक पहले उसकी मौत से परिजनों पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उनके आवास मे पहुंचकर ढाढ़स बंधाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.