शोरूम से उड़ाये 50 लाख से अधिक के मोबाइल

धनतेरस से पहले चोरों ने पुलिस को दी चुनौती, सेनेट्री शॉप और राइस मिल आफिस को भी बनाया निशाना

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। धनतेरस एवं दीपावली के मद्देनजर जहां एसएसपी के निर्देश पर पुलिस को विशेष रूप से चैकस किया गया है वहीं दूसरी ओर पुलिस को कड़ी चुनौती देते हुए जिला मुख्यालय में धनतेरस से पहले चोरों ने मोबाइल शोरूम सहित दो दुकानों को निशाना बना लिया। चोरों ने मोबाइल शोरूम से 50लाख से अधिक कीमत के करीब सात सौ मोबाइल पार कर लिये। जबकि सेनेटरी शॉप और राईस मिल कार्यालय से चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया। एक ही रात में चोरी की तीन वारदातों से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। घटना की सूचना पर एसएसपी सहित पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा सीसी टीवी फुटेज भी खंगाली। जानकारी मिलने पर विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामी व पुलिस अधिकारियों से आवश्यक जानकारी लेते हुए पुलिस से घटना का शीघ्र खुलासा करने को कहा। जानकारी के अनुसार केशव धींगरा पुत्र प्रीत धींगरा का अग्रसेन चैक पर धींगरा कम्प्यूटर्स नाम से शोरूम है। श्री धींगरा वीवो मोबाइल कम्पनी के डीलर है। आज प्रातः करीब 9-30 बजे शोरूम कर्मचारी ने शोरूम का शटर खोला तो वहां का मंजर देखकर उसके होश फाख्ता हो गये। शोरूम में सारे मोबाइल गायब थे और मोबाइल के खाली डिब्बों का ढेर काउंटर के पीछे लगा हुआ था। चोरी की सूचना पाते ही शोरूम स्वामी और उनके परिजन सहित एसएसपी वरिंदरजीत सिंह, एएसपी देवेंद्र पिंचा, सीओ हिमांशु शाह, कोतवाल कैलाश भट्ट, एसएस आई भुवन जोशी, एसआई सुधाकर जोशी, बाजार चैकी प्रभारी होशियार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर आ पहुंचे। जानकारी मिलने पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम भी मौके पर आ गयी और उसने शोरूम का बारीकी से निरीक्षण किया। शोरूम के भीतर ही मोबाइल के खाली डिब्बों में चोरों द्वारा गुटके खाकर थूके गये थे। श्री धींगरा ने बताया कि दुकान में लगभग 700 मोबाइल रखे थे जिन्हें चोर समेटकर ले गये। उसने बताया कि घटना में 50लाख से भी अधिक का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पर विधायक राजकुमार ठुकराल,संजय ठुकराल, संजय जुनेजा,हरीश अरोरा,शिव बंसल सहित तमाम व्यापारी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस से वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग की। वहीं चोरों ने भूरारानी मार्ग पर सेनेटरी शोरूम का ताला तोड़ दिया। आदर्श कालोनी निवासी राहुल बंसल पुत्र लक्ष्मण ने बताया कि उसका भूरारानी रोड पर श्री बालाजी सेनेटरी नाम से शोरूम है। गतरात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ दिया और भीतर जा घुसे जहां से उन्होंने करीब 50हजार रूपए का सामान चोरी कर लिया। उनका कहना था कि शोरूम में पूर्व में भी चोरी हो चुकी है जिसकी रपट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि विगत दिवस उन्होंने शोरूम के आसपास संदिग्ध रूप से घूम रहे नशेड़ी युवक को पुलिस के हवाले किया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। भूरारानी मार्ग पर ही अज्ञात चोरों ने राइस मिल की चाहरदीवारी फांदकर आफिस से हजारों की कीमत का सामान चोरी कर लिया। एलायंस कालोनी निवासी सुनील मोंगा पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि उसका भूरारानी मार्ग पर मोंगा राइस मिल कम्पाउण्ड है। गतरात्रि अज्ञात चोर दीवार फांदकर परिसर में आ पहुंचे और एसी का आउटर, कार्यालय का शीशा तोड़ भीतर जाकर गल्ले में रखे 10हजार रूपए, इनवर्टर, बैटरा आदि सामान चोरी कर लिया। मोगा ने चोरी की इस घटना में करीब 50हजार का नुकसान होना बताया है। शहर में एक ही रात में तीन प्रतिष्ठानों से लाखों रूपए की चोरी की घटना से व्यापारियों में रोष है और उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से गहरा रोष जताया। एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने तुरन्त घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की हैं और सभी टीमों को संभावित चोरों को पकड़ने के लिए रवाना कर दीं। एसएसपी ने बताया कि नगर में पूर्व में भी मोबाइल शोरूम में चोरी की घटनाएं हुई हैं। ऐसी घटनाओं में पकड़े गये चोरों से पुनः पूछताछ की जायेगी और घटना के खुलासे के लिए पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.