ऋण नहीं चुकाने पर बैंक ने सम्पत्ति पर किया कब्जा

0

काशीपुर,(उद संवाददाता)। बैंक से करीब 55लाख रूपए ऋण लेने के पश्चात समय से अदायगी न करने पर प्रशासनिक आदेश मिलने के पश्चात पुलिस बल के साथ आज बैंक के अधिकारियों ने ऋणी की सम्पत्ति पर औपचारिक रूप से अपना कब्जा कर लिया। जानकारी के अनुसार पटेलनगर निवासी अरूण सपरा पुत्र किशनलाल, उसकी पत्नी पार्वती सपरा व पटेलनगर निवासी किशनलाल पुत्र स्व- मोतीराम सपरा ने संयुक्त रूप से सुखदेव इलेक्ट्रिकल्स नाम से प्रतिष्ठान के लिए भारतीय स्टेट बैंक से 7सितम्बर 2018 को 5458946 रूपए का ऋण लिया था। लेकिन समय पर ऋण की अदायगी नहीं की गयी जिसके पश्चात बैंक द्वारा नियमों के अनुरूप पक्षकारों को ऋण अदायगी के लिए नोटिस भेजे गये। बावजूद इसके ऋण अदायगी नहीं की गयी। प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष बैंक द्वारा उक्त प्रकरण रखा गया साथ ही सभी सम्बन्धित अभिलेख भी प्रस्तुत किये गये। जिसके पश्चात प्रशासनिक अधिकारी द्वारा अभिलेखों का अवलोकन करने व आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के पश्चात बैंक को ऋणी की सम्पत्ति पर नियमानुसार कब्जा करने के निर्देश दिये गये साथ ही कहा गया कि यदि सम्पत्ति तालाबंद पायी जाती है तो यथा आवश्यकता ताला खुलवाने की कार्रवाई कर सामग्री सम्पत्ति को सूचीबद्ध कर लिया जाये साथ ही पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कर रिकार्डिंग को सुरक्षित रखा जाये। आज बैंक अधिकारियों ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ सुखदेव इलेक्ट्रिकल्स पहुंचकर विधिवत रूप से सम्पत्ति पर कब्जा किया और पूरी वीडियोग्राफी करायी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.