सबसे अधिाक मतों से बीडीसी बने रंधावा
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लालपुर क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी अमृतपाल सिंह रंधावा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और ब्लाक में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशी बने। रंधावा ने अपने प्रतिद्वंदी रोहित कुमार को 1148 मतों से पराजित किया। वहीं खमिया नं- 1 में नीरज सिंह ने संदीप सिंह को 168,खमिया नं- 2 में रीता सिंह ने भूपाल सिंह को 239, नारायणपुर कोठा में अनुज पाठक ने अमर कुमार को 12, बखपुर में परमजीत सिंह ने मनजिंदर सिंह को 65, प्रतापपुर में रूबी सिंह नेे नीलम को 208, बिंदुखेड़ा में गुरबाज सिंह ने परमजीत कौर को 77, तुर्कागौरी में महेश यादव ने ललित राय को 386, भंगा में सोहेल ने विनोद गंगवार को 210, सैंजना से आसिफ हुसैन ने रूबीना बानो को 64, कठर्रा से जीनत ने सगीर अहमद को 231, कीरतपुर से राकेश चैधरी ने प्रमोद को 149, अजीतपुर से शिव कुमार ने राम सिंह को 31, बरी में सोमपाल ने मो- अयूब को 28, खुरपिया नं- 6 में नीलम ने ओमवती को 47, नजीमाबाद में सुशीला ने माधुरी को 453, मल्सी से उमा दास ने दुर्गावती को 227, शहदौरा से मिथलेश ने सुमन को 166, दरउ से जितेंद्र कुमार गौतम ने अमर सिंह को 193, छतरपुर से धरमपाल ने विजय कुमार को 120, रामेश्वरपुर से राजू ने सुरेंद्रपाल को 68, मल्सा गिरधरपुर से सीमा ने सुनीता को 154, सुतैया से सुषमा देवी ने अफसाना को 131, फिरोजपुर से नरगिस ने नरगिस को 19, कच्ची खमरिया से गीता ने सीमा बेगम को 61, नजीमाबाद से सरोज ने गुरदीप सिंह को 235, खमिया ंन- 1 से लता पटवाल ने भावना शजोशी को 17, दरउ से फदीनाथ उर्फ फर्दानाथ ने ताजमीना को 278, भमरौला से आभा सिंह ने बिंदु सिंह को 467, महाराजपुर से मेघा ने संगीता को 308, छिनकी से मैनज ने सोनम को 15, कुरैया से मंदीप कौर ने जसप्रीत कौर को 105, छिनकी सेदीपा ने ललिता को 62, भगवानपुर से राखी जोशी ने लीला सिंह को 329, फिरोजपुर से हसीन ने फरना को 156, दोपहरिया से रंजीत कौर ने राजविंदर कौर को 122, बरा से अफरोज चमन ने सोमलता को 72, शहदौरा से नेहा ने सीमा को 112 और जवाहरनगर से पंकज सिंह कोरंगा ने कुंदन सिंह को 175 मतों से हराया।