बैंकों में कामकाज ठप

0

रूद्रपुर/काशीपुर(उद संवाददाता)। केंद्र सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था सुधारे जाने के नाम पर कई बैंकों को अन्य बैंकों में विलय किये जाने के खिलाफ आज एआईबीईए व बीईएफआई के राष्ट्रीय आहवान पर उत्तरांचल बैंक इम्पलाइज यूनियन द्वारा आज देवभूमि में बैंकों का कामकाज पूरी तरह ठप रखा गया। जिला मुख्यालय में भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं को छोड़ अन्य तमाम सरकारी बैंकों में ताले लटके रहे जिससे खाताधारकों को परेशानियों से जूझना पड़ा। रोषित बैंककर्मियों ने कहा कि केंद्र स रकार द्वारा अर्थव्यवस्था सुधारने के नाम पर कई बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय किया जा रहा है। उन्होंने बताय शकि वर्ष 2015 में जनधन योजना के तहत सबको बैंकिंग सुविधा प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गयी। वर्ष 2017 में 6 बैंकों का भारतीय स्टेट बैंक में विलय किया गया जिससे देश में 6950 बैंक शाखाएं बंद हो गयीं। वर्ष 2018 में दो बैंकों का बैंक आफ बड़ौछा में विलय किया गया जिससे देदश में 1600 बैंक शाखाएं बंद हो गयीं और अब 10 बैंकों का अन्य बैंक में विलय किया जाना प्रस्तावित है जिससे हजारों बैंक शाखाएं बंद हो जायेंगी।उन्होंने कहा कि बैंक शाखाओं के निरन्तर बंद होने से बेरोजगारी बढ़ेगी वहीं खाताधारकों के समक्ष भी परेशानियां बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए अपनी नीति पर पुनर्विचार करे। इस दौरान बैंककर्मियों ने विलयीकरण के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, महामंत्री आरके छाबड़ा, एके रक्षित, मनिंदर सिंह, संदीप, नवीन, राकेश, मुकेश, पूरनलाल, एके विश्वास, अंकिता, आरके भट्ट व किमाल सहित तमाम बैंककर्मी मौजूद थे। काशीपुर- वहीं नगर में भी बैंककर्मियों की हड़ताल रही। अध्यक्षता संजय मार्कण्डेय और संचालन स्वतंत्र कुमार मल्होत्रा ने किया। सभी बैंककर्मी विजया बैंक के सामने एकत्र हुए। मेहरोत्रा ने कहा कि बैंकों ंका विलय न किया जाये। 11वां वेतनमान समझौता शीघ्र हो, श्रम कानूनों को तोड़ा न जाये, बैंक में कर्मचारियों की भर्ती की जाये औरे बैंकों में ग्राहकों का पैसा सुरक्षित हो। उन्होंने कहा कि बड़े घरानों का ऋण माफ न किया जाये ेऔर सरकारी कम्पनियों को बेचा न जाये। वक्ताओं ने कहा कि सरकार बैंकों ेऔर जनता के हितों के साथ खिलवाड़ न करे। इस दौरान सत्यपााल शर्मा, सुभाष शर्मा, अर्पित सिंह, अखिल टंडन, राकेश कुमार, रूपेंद्र कुमार, अमित, सुरेंद्र रावत, जग्गूरााम,कैलाश गोस्वामी, वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र रौतेला, नारीराम, प्रयाग दत्त, प्रदीप अरोरा, संजीव कुमार, नंदन गिरी, अरविंद सिंह, नीलम, नितिन गोला, सुमित चैधरी, डीएन नेगी,र मेश चंद,सुंदरलाल,विवेक, राजू, ललित तिवारी, गणेश आर्य, विकास कुमार, सुरेश आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.