विश्वसनीयता से बंसल ज्वैलर्स ने बनाई विशेष पहचान

त्यौहारों के लिए बंसल ज्वैलर्स के शोरूम में उपलब्ध है आभूषणों की विशाल रेंज, ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है प्रतिष्ठान

0

रूद्रपुर। विश्वसनीयता के दम पर बंसल ज्वैलर्स कुमांऊ में अपनी खास पहचान बना चुका है। त्यौहारों का सीजन शुरू होते ही बंसल ज्वैलर्स के शोरूमों पर ग्राहकों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है। त्यौहारों के लिए बंसल ज्वैलर्स ने इस बार भी खास तैयारी की है। आभूषणों की विशाल रेंज के साथ ही प्रतिष्ठान ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर देने जा रहा है। करवाचौथ, धनतेरस और दिवाली जैसे त्यौहारों पर खासकर सोने चांदी हीरे आदि के आभूषणों की खरीददारी बड़े पैमाने पर होती हैं। लेकिन अकसर लोगों के सामने आभूषणों की विश्वसनीयता को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती हैं। लोग इस बात को लेकर चिंतित रहते है कि इतने कीमती और अनमोल आभूषण कहां से खरीदें। पिछले कुछ वर्षों में ग्राहकों की इस चिंता को बंसल ज्वैलर्स ने दूर कर दिया है। बंसल ज्वैलर्स ग्राहकों के भरोसे पर खरा उतर रहा है। विश्वसनीयता के दम पर प्रतिष्ठान ने अपनी अलग पहचान बना ली है। इसी लिए लोग अब बंसल ज्वैलर्स के आभूषणों को सबसे अधिक पसंद करते है। न केवल रूद्रपुर और हल्द्वानी बल्कि पूरे कुमांऊ भर में बंसल ज्वैलर्स अपनी साख को मजबूत कर चुका है। ग्राहकों के भरोसे पर खरा उतरने के कारण ही बंसल ज्वैलर्स पर लोग बेहिचक आभूषणों की खरीददारी करते हैं। बंसल ज्वैलर्स आभूषणों की विस्तृत रेंज के साथ ग्राहकों की सेवा में तत्पर है। सोने और चांदी के परंपरागत आभूषणों से लेकर फैंसी गोल्ड ज्वैलरी और नई टेªंडी डायमंड ज्वैलरी की भी यहां पर बड़ी रेंज उपलब्ध है। बंसल ज्वैलर्स पर पूरी गांरटी के साथ होल मार्क के आभूषण मिलते है। जिसके चलते ग्राहकों का विश्वास बंसल ज्वैलर्स पर और मजबूत हुआ हैं। बंसल ज्वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप बंसल के मुताबिक ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका ध्येय है। ग्राहकों की पसंद और नापसंद को ध्यान में रखकर ही बंसल ज्वैलर्स ग्र्राहकों की सेवा में हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने बताया कि बंसल ज्वैलर्स ग्राहकों की खास मांग पर उनकी पसंद के अनुसार भी ज्वैलरी तैयार करके देता है। उन्होंने कहा हमारे पास ग्राहकों को पूरी तरह संतुष्ट किया जाता है। विश्वसनीयता के मानकों से यहां कोई समझौता नहीं किया जाता। इसके लिए हॉल मार्क की पूरी प्रक्रियाा तसल्ली से पूर्ण की जाती है। प्रदीप बंसल ने आगे बताया कि सोने और चांदी के परंपरागत आभूषणों का भंडार ग्र्राहकों को यहां खींच लाता है। इसके अलावा फैंसी गोल्ड ज्वैलरी, दुल्हन के लिए खास गहने भी यहां की खास पहचान हैं। आने वाले त्यौहारों के मद्देनजजर यहां गोल्ड, सिल्वर, और डायमंड ज्वैलरी के नये कलेक्शन लॉंच किये गये हैं ज्वैलरी की अनगिनत वैरायटी के साथ साथ यहां ग्राहकों के लिए उचित कीमत वाले गहने भी उपलब्ध हैं। यहां से ग्राहक कम से कम एवं अधिक से अधिक वजन में अपनी पसंद के आभूषण खरीद सकते हैं। ब्राइडल ज्वैलरी में 40 से 50 हजार रूपये के बीच सैट या नेकलस की खरीददारी कर सकते हैं। जो ग्राहक ब्राइडल कलेक्शन में हैवी सेट खरीदना पसंद करते हैं उनके लिए तो यह शोरूम सबसे लाजवाब है। किसी भी रेंज में आप यहां से गोल्ड की गिफ्रट करने वाली ज्वैलरी भी खरीद सकते हैं। सब जानते हैं कि सोने की जगह कोई नहीं ले सकता। यह न केवल सुंदरता और शान के लिए बड़े चाव से सदियों से पहना जा रहा है बल्कि यह आडे वक्त में भी खूब काम आता है। इसलिए घर की महिलाएं सोने के गहनों को हमेशा संजोकर रखती हैं। शादी ब्याह के लिए यहां से ज्यादा ग्राहक अंगूठी बालियां, टॉप्स, हीरे जडित पेंडेंट और प्लेटिनम की चेन इत्यादि खरीदते हैं। इसके अलावा सोने की चूड़ियां, वेंडिंग बैंड और ब्रेसलट आदि भी खूब खरीदते हैं। यहां से होलमार्क निशान वाले गोल्ड सेट, कुंदन और मीनाकारी से सजे एंटीक सेट जो कि निजाम ज्वैलरी से प्रेरित होते हैं की खरीददारी कर सकते हैं। त्यौहारों के सीजन में लोग यहां से सबसे ज्यादा संख्या में गोल्ड और सिल्वर के सिक्कों तथा गिरफ्रट आईटम की खरीददारी करते हैं। ग्राहकों की कसौटी पर खरा उतरने के कारण ही बंसल ज्वैलर्स सफलता के झंडे गाड़कर कई अवार्ड भी हासिल कर चुका है। शोरूम के डायरेक्टर रजत बंसल और दीपांशु बंसल कहते हैं कि उनके ब्रांड को मिले अवार्डस उनके ग्राहकों को समर्पित हैं क्यों कि उनके भरोसे और विश्वास की वजह से ही वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि बंसल ज्वैलर्स पर कुमांऊ की परम्परागत ज्वैलरी की सम्पूर्ण रेंज है। जिसमें पौंची 5 ग्राम से प्रारम्भ है। हल्के और भारी वजन में गुलबंद, तिलहरी, मंगल सूत्र, मांग टीका नथ सभी आभूषण तैयार भी मिलते हैं और विशेष आर्डर पर तैयार भी किये जाते हैं। नवजात और बडे बच्चों की ज्वैलरी भी बहुत यूनिक डिजाईन में सभी को बहुत पसंद आती है। बंसल ज्वैलर्स की खास बात यह है कि बंसल ज्ैवैलर्स ज्वैलरी मैन्यूफैक्चिरिंग भी कराते हैं जिसकी वजह से वह अपने ग्र्राहकों को गोल्ड डायमंड ज्वैलरी उचित कीमतों पर मुहैया करा पाते है। ग्राहक यहां से 5 से 10 हजार रूपये में ससोने की अंगूठी खरीद सकते है। डायमंड की ज्वैलरी के लिए भी यह एक  उचित स्थान है। यहां उच्च गुणवत्ता वाले हीरों को मुम्बई के कुशल कारीगरों द्वारा तराशकर गोल्ड डायमेंड ज्वैलरी तैयार की जाती है। यहां शोरूम में सोने व डायमंड की किसना, शिवा और डिवाइन की डायमंड ज्वैलरी आईजीआई और जीआईए की ग्रेडिंग के साथा उपलब्ध रहती है। जेवर चाहे सोने का हो या हीरे का अपनी गुणवत्ता के आधार पर ही बिकता है। बंसल ज्वैलर्स से खरीदी गयी ज्वैलरी की बाय बैंक गारंटी भी दी जाती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.