अनुशासन व मेहनत से मिलती है खेलों में सफलताःठुकराल

राजकीय महाविद्यालय में एथलेटिक्स मीट का किया शुभारम्भ

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। खेलों में अनुशासन व मेहनत से ही खिलाड़ियों को सफलता हासिल होती है। यह बात विधायक राजकुमार ठुकराल ने सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आयोजित 45वीं कुमायूं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरूष एथलेटिक्स मीट का शुभारम्भ करने के पश्चात उपस्थित खिलाड़ियों को अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के कई प्रतिभावान खिलाड़ी विभिन्न खेलों में देश विदेश में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं देहरादून, हल्द्वानी एवं रूद्रपुर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। श्री ठुकराल ने कहा कि हर खिलाड़ी अनुशासन के साथ खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करे और हार से निराश न होकर भविष्य में और मेहनत कर जीत हासिल करे। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व श्री ठुकराल ने मार्च पास्ट की सलामी ली जिसमें कुमायूं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध लगभग 25 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। श्री ठुकराल ने विशिष्ट अतिथियों कुमायूं विवि क्रीडाधिकारी नागेंद्र शर्मा, जिला क्रीडाधिकारी नैनीताल सुरेश चंद पांडे, ओलम्पियन हॉकी राजेंद्र सिंह रावत, प्रभारी प्राचार्य डॉ- डीकेपी चैधरी, क्रीडा सलाहकार डॉ- मनीषा तिवारी पूर्व क्रीडाधिकारी महाविद्यालय डॉ- डीडी जोशी आदि के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। गत वर्ष के चैम्पियन खिलाड़ी द्वारा मशाल के साथ मैदान का चक्कर लगाया गया। आज प्रथम दिवस 100मी- दौड़ में पिथौरागढ़ प्रथम, रूद्रपुर द्वितीय व काशीपुर महाविद्यालय की टीम तृतीय स्थान पर रही जबकि 800मी- दौड़ में पिथौरागढ़ प्रथम, रूद्रपुर द्वितीय व काशीपुर तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा गोला फेंक, लम्बी कूद, भाला फेंक, 400मीटर, 220मी- हीट, चक्का फेंक, 10हजार मीटर दौड़ फाइनल, 400मी- हर्डल फाइनल, 100मी- फाइनल, ऊंची कूद व 10किमी- पैदल चाल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं। इस दौरान आयोजक सचिव राजेश कुमार, डॉ- वाईके शर्मा, डॉ- चन्द्रप्रकाश, डॉ- कमला डी भारद्वाज, डॉ- दीपक दुर्गापाल, डॉ- निर्मला जोशी, डॉ- दीपमाला, डॉ- कमला बोरा, डॉ- अतीश वर्मा, डॉ- विद्याधर उपाध्याय, डॉ- सुबोध श्रीवास्तव, डॉ- विनय रावत, डॉ- विनोद कुमार, डॉ- हरनाम सिंह सहित छात्रसंघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे। कल 12अक्टूबर को सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच होंगे तथा विजेता खिलाड़ियों व टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.