राजभवन में राज्यपाल ने लगाई झाड़ू

0

देहरादून (उद संवाददाता)। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर राजभवन में महात्मा गांधी एवं स्व-लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजभवन में रामधुन एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, विधायक हरबंस कपूर, देशराज कर्णवाल, श्रीमती मुन्नी देवी शाह, सचिव राज्यपाल रमेश कुमार सुधांशु सहित राजभवन के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। भारतखण्डे संगीत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गांधी जी के प्रिय भजनों का प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने राजभवन परिसर में राजभवन के सभी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान में प्रतिभाग किया। गांधी जयंती के अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राज्यपाल सचिवालय और राजभवन परिसर को पूर्ण रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने राजभवन की बैठकों और कार्यक्रमों में प्लास्टिक बोतल बंद पानी बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने सचिव रमेश कुमार सुधांशु से कहा कि इस निर्णय का कड़ाई से पालन कराया जाय। उन्होंने कागज के कप, वाटर डिस्पेंसर, तांबे और स्टील की बोतलों और गिलास के प्रयोग को प्रोत्साहित करने को कहा। राज्यपाल ने आफिस स्टेशनरी में अन्य प्रकार के प्लास्टिक का प्रयोग भी कम से कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पालीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक की सामाग्री के विकल्प में कपड़े और अन्य पर्यावरण अनुकूल सामग्री का प्रयोग करना प्रारम्भ करें। ऐसा करके स्थानीय कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.