कांग्रेसियों ने फूंका बाबा रामदेव का पुतला
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)।कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा प्रयोग करने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने गांधीपार्क के समीप बाबा रामदेव का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने कहा कि बाबा रामदेव योग साधना छोड़ भाजपा सरकार के प्रवक्ता बन गये हैं और अनर्गल बयानबाजी कर ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव अब कारोबारी बन चुके हैं और अपना कारोबार बचाने के लिए भाजपा सरकार को खुश करने में लगे हैं। महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि बाबा रामदेव ने कहा था कि भाजपा सरकार आने पर दामों में कमी आयेगी लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। इस मुद्दे पर वह जबाब क्यों नहीं देते। महामंत्री राजीव कामरा ने कहा कि बाबा की कम्पनियों के प्रोडक्ट की गुणवत्ता खराब होने के कारण कई देशों में कम्पनियों को बैन कर दिया है। कहीं भारत में भी कम्पनी बैन न कर दी जाये इसलिए बाबा भाजपा सरकार को खुश करने में लगे हैं। पुतला फूंकने ेवालों में महामंत्री विजय अरोरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, राजीव कामरा, रामस्वरूप भारती, पार्षद मोनू निषाद, परवेज कुरेशी, शावेज कुरेशी, सीमा, अमर सिंह कश्यप, जमुना प्रसाद, हरीश बावरा, मोहन खेड़ा, सौरभ चिलाना, अमित मिश्रा बिट्टू, भूपेन्द्र कुमार, मनदीप सिंह, मोहन तिवारी, नाजिम अली, दिलशाद अहमद, राजेश कुमार, नूर आलम, रियाज अहमद, इकरार अहमद, अनिल शर्मा, जितेंद्र सागर, नंदलाल प्रसाद, हरजीत सिंह, आमिर हुसैन, खगोपति विश्वास, बाबू खान, मोहन कुमार, अनुज राजपूत, सुरेश गौरी, रामकृष्ण कन्नौजिया, विकास कुमार, सुशील मंडल, नत्थूलाल कोली, इदरीस गोला, प्रकाश शर्मा, नवकुमार साना, महबूब अंसारी आदि शामिल थे।