पंतनगर में किसान मेला शुरू

0

पंतनगर (उद संवाददाता) कृषि कुंभ के नाम से पूरे देश में मशहूर अिखल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी पर्वतीय कृषि को सरसब्ज बनाने के संदेश के साथ शुरू हुआ। गांधी मैदान में आयोजित इस चार दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ पिथौरागढ़ निवासी श्रेष्ठ महिला कृषक रेखा भंडारी ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर किया। उनके साथ विवि कुलपति डॉ. तेजप्रताप, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला व खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी, निदेशक शोध एसएन तिवारी, निदेशक प्रसार डॉ. पीएन सिंह, अधिष्ठाता, निदेशक एवं किसान मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद गांधी हॉल में आयोजित समरोह में किसानों, वैज्ञानिकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रेखा भंडारी ने कहा कि खेती तभी लाभप्रद होगी जब किसान पंतनगर विवि के वैज्ञानिकों द्वारा ईजाद तकनीकों का भरपूर प्रयोग करेंगे। कहा कि पर्वतीय खेती के विकास में विवि की आधारभूत भूमिका है, जिसका दोहन किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने समन्वित खेती को कृषि विकास का मूल मंत्र बताया। विवि कुलपति डॉ. तेज प्रताप ने कहा कि तकनीकी विकास के इस युग में खेती को भी नई सोच के साथ आगे ले जाना होगा। कहा कि तकनीकों के भरपूर प्रयोग एवं दूरगामी योजना के साथ खेती को ऐसे नए आयाम देने होंगे जिसमें किसान एवं उसका परिवार आय के प्रति आश्वस्त हो। किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला ने पंतनगर विवि को और अधिक संशक्त बनाए जाने की जरूरत बताई। वीर चंद्र सिंह गढवाली औद्यानिकी विवि के कुलपति डॉ. अजीत कर्नाटक ने पंतनगर विवि को कृषि विकास का केंद्र बिंदु बताते हुए कहा कि पंतनगर विवि ही खेती को नई दिशा दे सकता है। इस विवि को किसानों के बीच अपना विश्वास बनाए रखना होगा। शुरू में निदेशक प्रसार डॉ. पीएन सिंह ने सबका स्वागत किया और अंत में निदेशक शोध डॉ. एसएन तिवारी नेे धन्यवाद दिया। समारोह में प्रदेश के प्रगतिशील कृषकों को कृषि विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया। इससे पूर्व रेखा भंडारी एवं डॉ. तेज प्रताप ने मेला प्रांगण में लगी दो दिवसीय फल फूल सब्जी एवं परिरक्षित पदार्थों की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। उसके बाद मेले का भ्रमण एवं अवलोकन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.