आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही भाजपाःबेहड़
रूद्रपुर(उद संवाददाता)।पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार द्वारा अस्पतालों में इलाज महंगा करना आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है। श्री बेहड़ ने कहा कि जिस तरह प्रदेश सरकार ने ओपीडी एवं आईपीडी का पंजीकरण शुल्क बढाया है उससे जाहिर है कि सरकार को आम आदमी की चिंता नही है क्योकि सरकारी अस्पतालों में आम आदमी ही इलाज कराने जाता है। इलाज महंगा होने से प्रदेश आम आदमी आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। श्री बेहड़ ने कहा कि भाजपा लगातार प्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है उससे साफ है कि सरकार चलाने में सीएम असफल हैं। उन्होने कहा कि आज पूरे देश में चिकित्सा के क्षेत्र में आम आदमी के इलाज हेतु सरकार प्रतिबद्ध व कटिबद्ध है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में डेगूं के मरीजों की संख्या पांच हजार पार कर चुकी है। सरकारी अस्पतालों में सरकार लोगो का इलाज कराने में असफल साबित हो रही है। डेगूं के मरीज सरकारी अस्पतालों में न जाकर निजी अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश में डेगूं से लोग ग्रस्त हैं वही स्वाईन फ्लू का खतरा भी मंडराने लगा है। एक ओर प्रदेश सरकार क्षेत्र की जनता को मुफ्त इलाज का वादा करती है वहीं सरकारी अस्पतालों में डेगूं वार्ड तक न होना इनके वादों को जुमलों में बदलने का काम कर रहा है।