दो किशोरों सहित चार उचक्के दबोचे

एक दर्जन मोबाइल, दो बाईकें बरामद

0

उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में पिछले काफी समय से मोबाइल लूट की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए दो किशोरों सहित चार उचक्कों को करीब एक दर्जन मोबाइल समेत दबोच लिया जिनके पास से घटना के दौरान प्रयुक्त की जाने वाली दो मोटरसाइकिलें भी कब्जे में लीं। थाना परिसर में घटना का खुलासा करते हुए सीओ हिमांशु शाह ने बताया कि ट्रंजिट कैंप क्षेत्र में राह गुजरते लोगों से मोबाइल झपटने की कई घटनाएं घटित हुईं जिनमें पीड़ितों द्वारा रपट भी दर्ज करायी गयी। इसके अतिरिक्त कई लोगों के मोबाइल राह चलते गुम हुए जिनकी गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी की अगुवाई में गश्त के दौरान दो किशोरों सहित चार उचक्कों को दबोच लिया। नाम पता पूछने पर दो उचक्कों ने अपना नाम पता स्वर्ग फार्म बिलासपुर रामपुर निवासी सुजीत विश्वास पुत्र विष्णु व बिट्टू मित्ता पुत्र कृष्ण मित्ता बताया। जबकि दो अन्य नाबालिग थे। सीओ ने बताया कि गत 21 अप्रैल को मोहित शाह पुत्र ललित शाह निवासी जेसीज कालोनी निवासी ने मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज करया था वहीं 3जुलाई को शिवनगर निवासी अनूप मजूमदार पुत्र बाबू ने मोबाइल लूट की रपट दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों लूट के मोबाइल समेत विगत दिवस एक युवती के हाथ से झपटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अन्य मोबाइल लोगों के गुम हुए थे जिन्हें बरामद किया गया। सीओ ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त नशे के आदी हैं और नशे की लत पूरी करने को राह गुजरते लोगों से मोबाइल झपटते हैं और छीनकर भाग जाते हैं तथा उन्हें सस्ते दामों पर बेचकर नशे के लिए पैसा एकत्र करते हैं। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष विद्याादत्त जोशी, हरविंदर कुमार, जितेंद्र सिंह, कां. पंकज पोखरिया, प्रदीप नेगी, नीरज शुक्ला व नीरज भोज शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.