डीजी हैल्थ ने लिया डेंगू उपचार व्यवस्थाओं का जायजा

0

उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर। परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के महानिदेशक डॉ- आरके पांडे ने आज जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण कर डेंगू रोग के भर्ती रोगियों को दिये जा रहे उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डॉ- पांडे ने लैब का निरीक्षण कर वहां मौजूद लैब टैक्नीशियन से डेंगू रोगियों के खून की की जा रही जांच की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे रोगियों की खून की जांच प्राथमिकता से करायी जाये और तत्काल रिपोर्ट भी उपलब्ध करायी जाये। डॉ- पांडे ने जिला चिकित्सालय में भर्ती डेंगू रोगियों से मिलकर उनका हाल जाना और चिकित्सालय में दिये जा रहे उपचार की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने रोगियों को आश्वस्त किया कि दवा व अन्य चिकित्सा सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने डेंगू रोगियों के लिए बनाये गये अतिरिक्त कक्ष का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सीएमओ डॉ- शैलजा भट्ट व पीएमएस डॉ- टीडी रखोलिया को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय सहित जनपद के सभी चिकित्सालयों में दवाओं की कमी न होने दी जाये साथ ही सभी चिकित्सालयों में बुखार से पीड़ित रोगियों के खून की जांच की पुख्ता व्यवस्था की जाये ताकि रोगियों को जिला चिकित्सालय आने की आवश्यकता न हो। श्री पांडे ने जिला चिकित्सालय में सफाई व्ययवस्था बनाये रखने को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ एडीशनल सीएमओ डॉ-उदयशंकर, डॉ- अविनाश खन्ना, डीएमओ पीडी जोशी, तौफीक, डीपीएम नीरज सक्सेना, जिला चिकित्सालय के प्रबंधक डॉ- अजयवीर सिंह, डॉ- पीके श्रीवास्तव, डॉ- गौरव अग्रवाल, डा- एमके तिवारी, डॉ- वाईके ब्रजवाल, दीपा जोशी, रंजना वालिया आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.