फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत
रूद्रपुर,(उद ब्यूरो)।सिडकुल स्थित फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसे फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उपचार के लिए पहले नगर के एक निजी चिकित्सालय और फिर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि श्रमिक कार्य के दौरान फैक्ट्री में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जबकि परिजनों का आरोप है कि मृतक की फैक्ट्री परिसर में करंट लगने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार रम्पुरा निवासी करीब 60वर्षीय नंदलाल पुत्र स्व- रामस्वरूप सिडकुल स्थित रामा प्लाई फैक्ट्री में काम करता था। परिजनों ने बताया कि गत प्रातः वह रोज की तरह फैक्ट्री में काम पर गया। सायंकाल फैक्ट्री अधिकारियों द्वारा उन्हें सूचना दी गयी कि नंदलाल की फैक्ट्री में गिर जाने से मौत हो गयी है उसे जिला चिकित्सालय लाया गया है। सूचना मिलने पर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां नंदलाल के शव को देखकर उनमें कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने शव को गौर से देखा तो पैर में करंट लगने से झुलसे होने के निशान थे। इस बारे में जब उन्होंने फैक्ट्री के अधिकारियों से बात की तो वह स्पष्ट जबाब नहीं दे पाये और सिर्फ इतना कहने लगे कि नंदलाल काम के दौरान गिरा है। परिजनों ने बताया कि मृतक नंदलाल के दो पुत्र व एक पुत्री है। इधर चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लग सकेगा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गयी थी।