तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
खटीमा। आज प्रातः घर से टहलने के लिए निकले दो किशोर मत्स्य विभाग के तालाब में गिरकर डूब गये। घटना के काफी देर पश्चात जब विभागीय कर्मचारी तालाब के समीप होकर गुजरे तो उन्होंने तालाब में दो किशोरों के शव तैरते देखे। इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल उच्चाधिकारियों को दी। साथ ही समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी घटना की सूचना दी गयी। ग्रामीणों के आने पर दोनों मृतक किशोरों की शिनाख्त हो सकी। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मत्स्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर आ पहुंचे। जानकारी के अनुसार आज प्रातः सरकारी अस्पताल के पीछे मछली विभाग के तालाब बनाये गये हैं। बताया जाता है कि आज प्रातः करीब 6बजे समीपवर्ती ग्राम के दो किशोर घूमते हुए तालाब के समीप आ पहुंचे और असंतुलित होकर काफी गहरे तालाब में जा गिरे। घटना के करीब एक घंटे बाद विभागीय कर्मचारी जब तालाब के पास से होकर गुजरे तो उन्होंने तालाब में दो बच्चों के शव तैरते देखे। इसकी सूचना उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ ही आसपास के ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही आसपास के कालोनियों के कई ग्रामीण मौके पर आ पहुंचे। दोनों मृतक बच्चों की शिनाख्त ििनखिल सिंह बोरा पुत्र धन सिंह बोरा एवं दीपक पुत्र अर्जुन सिंह के रूप में की गयी। दोनों मृतक किशोर अलक्ष्या स्कूल में 7 वीं में पढ़ते थे। परिजनों का कहना है कि आज विद्यालय में अवकाश होने ेके कारण दोनों बच्चे घूमने के लिए तालाब की ओर आ गये होंगे। इधर मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम निर्मला बिष्ट, सीओ, कोतवाल संजय पाठक सहित मत्स्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर आ पहुंचे। पुलिस ने दोनों किशोरों के शवों को तालाब से बाहर निकालकर कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.