प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पनेरू ने चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं
किच्छा। निकटवर्ती ग्राम गोकुलनगर तुर्कागौरी में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हरीश पनेरू ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता को पट्टे दिलाने के लिए संघर्ष किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा प्रतिनिधि आयेदिन पट्टों की मांग करते रहते थे लेकिन जब आज भाजपा की सरकार है तो पट्टे क्यों नहीं दिलाये जा रहे? उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा विधायक ने जनता से पट्टे दिलाने का वादा किया था जिसे वह आज भूल गये हैं। पनेरू ने कहा कि कुछ ग्राम प्रतिनिधि पट्टे की जमीन दिलाने के नाम पर पैसा वसूलने में लगे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पनेरू ने कहा कि पट्टा दिलाने में कोई भेदभाव नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ग्राम में एक बड़ी सभा आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के प्रयास किये जायेंगे। इस दौरान पूर्व प्रधान राजवंशी यादव, मोरपाल सिंह, रविन्द्र सिंह, दीप नारायण, रमाशंकर, जाकिर हुसैन, सुखदेव राजभर, रामप्रवेश, सुनीता, पुष्पा, मीना, कुसुमी देवी, सतेंद्र, गौरव प्रसाद आदि थे।