डेंगू की मार,60 नये रोगी मिले
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। डेंगू की मार कम नहीं हो पा रही है और ग्रामीण और शहरी लोग डेंगू की आशंका से भयभीत हैं। मरीजों की संख्या आठ सौ के पार हो चुकी है। डेंगू के 60 नए रोगी मिले हैं। इन दिनों सरकारी और निजी चिकित्सालय बुखार और डेंगू के मरीजों से भरे हुए हैं। सुशीला तिवारी चिकित्सालय में बुखार और डेंगू के 140 मरीज भर्ती हैं जबकि एलाइजा जांच के बाद नौ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय में 116 मरीज बुखार और डेंगू के भर्ती हैं। एलाइजा जांच के दौरान 46 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। निजी अस्पताल में डेंगू के पांच मरीज भर्ती हैं। अब तक डेंगू के 827 मरीज आ चुके हैं। एसटीएच और बेस की पैथालाजी में ब्लड टेस्ट कराने वालों की लंबी लाइनें लग रही हैं। एसटीएच में मेडिसिन विभाग में एक दिन में 500-600 मरीज आ रहे हैं जबकि बेस की ओपीडी में प्रतिदिन फिजीशियन के पास 300 से 400 मरीज आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि डेंगू के अब तक 767 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।