नौकरी के लिए गये युवक का कोई सुराग नहीं
एसएसपी से भी लगाई गुहार नहीं हुई कार्रवाई, परिवार को मिल रही हैं धमकियां
रुद्रपुर/गदरपुर(उद संवाददाता)। दो माह पूर्व घर से कैन्टर पर चालक की नौकरी पर ले जाये गये युवक का अभी तक कोई सुराग न लगने पर परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस के अलावा एसएसपी एवं अपराध शाखा रूद्रपुर को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किये जाने के बावजूद परिजनों को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही। वहीं, कैन्टर मालिक द्वारा परिजनों को जान से मारने की धमकियां तक दी जा रही हैं, बेबस परिजन यहां वहां पुलस, राजनेताओं एवं अन्य संस्थाओं के चक्कर काटते हुए दिन रात एक कर रहे हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में लक्ष्मी बिलास के गेट नं0-1 के सामने थापर रोड, सिंह कालौनी रूद्रपुर निवासी प्रीतम कौर पत्नी दलीप सिंह ने बताया कि उसका पुत्र कुलविन्दर सिंह पुत्र दलीप सिंह थाना बहेडी जिला बरेली के मौहल्ला नूरीनगर के निवासी मोनिस पुत्र पप्पू व पप्पू पुत्र ना मालूम के पास कुछ महीने के लिए नौकरी करता था। उक्त मोनिस व पप्पू केन्टर मालिक है, तहरीर में बताया गया कि लगभग दो माह पूर्व उक्त लोगों द्वारा मेरे घर आकर बड़े पुत्र नरवैर सिंह उर्फ बिटटू जो बेरोजगार था, को अपने केन्टर पर नौकरी के लिए कहने लगे। उक्त लोगों द्वारा नरवैर सिंह को छोटे पुत्र कुलविन्दर सिंह व मेरे दामाद बलविन्दर सिंह की मौजूदगी में मेरे घर रूद्रपुर से अपने केन्टर संख्या-यू0पी0 25सी0ए0-2144 पर नौकरी करने के लिए अपने साथ ले गये। मोनिस व पप्पू ने केन्टर को रूद्रपुर से बहेड़ी तथा वहां से 20 दिन के टूर पर चैन्नई व बैंगलुरू जाने की बात कह कर मेरे पुत्र नरवैर सिंह उर्फ बिटटू को साथ ले जाया गया, परन्तु दो माह से नरवैर सिंह वापिस नहीं आया। मोनिस व पप्पू के मोबाईल नं0-75338-72118 व 91056- 27965 पर सम्पर्क करने पर पता चला कि वे अपने घर वापिस कैन्टर लेकर आ गये हैं लेकिन नरवैर सिंह वापिस नहीं आया। जब उक्त लोगों से जानकारी मांगी गई तो उनके द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। उनसे बार-बार पूछने पर वह दो चार दिन में नरवैर सिंह की वापसी की बात कर रहे थे। गत दो माह से वह लोग धमकाते हुए कह रहे हैं कि तुम्हारा बेटा वापिस नहीं आयेगा यदि तुम लोगों ने कोई कार्यवाही हमारे खिलाफ की तो हम तुम्हारे छोटे बेटे को भी जान से मार देंगे। उक्त लोगों की धमकी से पूरा परिवार सदमें में पहुुंचा हुआ है। नरवैर सिंह के परिवार ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए नरवैर सिंह की सकुशल बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। नरवैर सिंह की वृद्ध माता ने कानूनी कार्यवाही न होने पर कोई भी कदम उठाने की चेतावनी दी है।