तहसील में धरना, नही मिली आवास योजना की तीसरी किश्त

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। पालिका क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2015-16 में चयनित लाभार्थियों को पहली एवं दूसरी किस्त मिलने के बाद अगली किस्त नही मिलने से होने वाली परेशानियों के मद्देनजर वार्ड नंबर 3 के सभासद ट्टषभ कंबोज एवं पत्रकार रवि पासवान द्वारा तहसील मुख्यालय में सांकेतिक धरना दिया गया। उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से उप जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर आवासीय योजना के लाभार्थियों को जल्द से जल्द शेष धनराशि का भुगतान कराए जाने की मांग की। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार वार्ड नंबर 3 के सभासद ट्टषभ कंबोज एवं पत्रकार रवि पासवान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त मिलने के बाद शेष राशि का भुगतान न होने से हो रही परेशानियों पर सर्वप्रथम कंबोज धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने पालिका प्रशासन द्वारा चयनित लाभार्थियों को अवशेष धनराशि उपलब्ध कराए जाने में दिखाई जा रही उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक के उपरांत लाभार्थियों ने पोस्टर-बैनर के साथ जुलूस निकाला और तहसील मुख्यालय पहुंचकर सांकेतिक धरना दिया। धरने प्रदर्शन को वार्ड नंबर 6 के सभासद मनोज गुम्बर सहित तमाम लोगों द्वारा भी अपना समर्थन दिया गया। ट्टषभ कंबोज एवं पत्रकार रवि पासवान ने कहा कि उनकी मांग है कि पालिका प्रशासन वर्ष 2015-16 में चयनित परिवारों को अवशेष धनराशि का भुगतान करें ताकि वह अपने आधे-अधूरे घरों का पूर्ण निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा मौजूदा समय में रजिस्ट्री वाले परिवारों को ही योजना का लाभ दिए जाने की बात की जा रही है, लेकिन पूर्व में जिन लाभार्थियों का चयन हुआ है उनको अब शेष राशि का जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं होगी तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। तहसीलदार जनार्दन प्रसाद गौड़ ने उनके ज्ञापन को शासन स्तर पर भेज कर शीघ्र ही उचित समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान आकाश कोचर, अमीर अहमद, रईस अहमद, इरशाद हुसैन, नन्हें शाह, अनवरी बेगम, तस्लीम जहां, नसरीन जहां, किशोरी बेगम, फातिमा, सुमन रानी, रामदेई, सुशीला, उर्मिला, नईम जहां, शहनाज, राजरानी एवं नूरजहां सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.