छात्रवृत्ति घोटला, एसआईटी ने मांगे दस्तावेज
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। एससीएसटी और ओबीसी के छात्रों को ऑनलाइन छात्रवृत्ति वितरण के नाम पर हुए करोड़ों के घोटाले के मामले में आज एसएसपी वरिंदरजीत सिंह औरएसआईटी की टीम ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को तलब कर लिया। एसआईटी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के अधिकारी छात्रवृत्ति वितरण को लेकर उन्होंने जो दस्तावेज तैयार किये हैं वह सभी दस्तावेज उपलब्ध करायें और वह जीओ भी उपलब्ध करायें कि किस आधार पर छात्रवृत्ति का वितरण किया गया है ताकि इस मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा सके। रूड़की स्थित एक कालेज में उधमसिंहनगर के छात्रों का फर्जी दाखिला दिखाकर करोड़ों ंकी छात्रवृत्ति हड़पी गयीथी। इसके बाद पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एसआईटी की टीम गठितकी गयी जिस पर आज एसआईटी टीम ने समाज कल्याण विभाग को बुलाकर उनसे दस्तावेज और जीओ उपलब्ध कराने को कहा है। एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने कहा कि दस्तावेज और जीओ मिलने के बाद इस घोटाले की जांच को आगे बढ़ाया जायेगा। अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि उधमसिहनगर के दो शिक्षण संस्थानों में छात्रवृत्ति के नाम पर घोटाला किया गया जिसकी जांच पड़ताल के लिए एसआईटी ने जिला समाज कल्याण विभाग से दोनों शिक्षण संस्थानों के दस्तावेज और जीओ मंगवा लिये हैं। जांच में एस आईटी टीम छात्रों के जाति प्रमाण पत्रों सहित अन्य दस्तावेजों की भी जांच करेगी।