नशा का अवैध कारोबार करने वालों पर सख्ती से करें कार्रवाईः एसएसपी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह ने कहा कि इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में मोबाइल साइबर क्राइम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें उन्होंने इस मामले में लोगों को भी जागरूक करने को कहा ताकि कोई भी गोपनीय जानकारी किसी भी अपरिचित को अपने मोबाइल पर न दें। एसएसपी पुलिस लाइन में क्राइम बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग विदेशी मित्र बनकर अपना लिंक भेजते हैं और विभिन्न प्रकार का लालच देते हैं जिसके बहकावे में आकर लोग बैंक व अन्य जरूरी जानकारीउन्हें दे देते हैं जिसके ेचलते वे साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोगों से बचने के लिए ट्रू कालर डाउनलोड करें। उन्होंने कहा कि अब तक साइबर क्राइम के मामले में 7637 अपराधियों का डाटा सेव किया जा चुका है। एसएसपी ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए मैप तैयार किया जा रहा है जहां अधिक हादसे होते हैं वहां स्पीड लिमिट बोर्ड लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए अभियान तेज किया जायेगा।