सूदखोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। गत दिवस सूदखोर के आतंक के चलते एक वृद्ध ने आत्महत्या कर ली थी जिसको लेकर उसकी पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर सूदखोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में लालपुर निवासी फूलादेवी ने बताया कि उसके पति कालीचरन ने ढाई वर्ष पूर्व गांव के एक व्यक्ति से 10हजार रूपए उधार लिया था और ब्याज के रूप में प्रतिमाह 800 रूपए अदा करते थे। उक्त सूदखोर ने एक ब्लैंक चेक उसके पति से हस्ताक्षर कराकर अपने पास रख लिया।परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण जब उसके पति ने ब्याज के पैसे नहीं दिये तो उक्त सूदखोर उसे धमकाने लगा और चेक पर 2लाख 10हजार की धनराशि भरकर उसे बाउंस कराकर उसके पति को कानूनी नोटिस भिजवा दिया जिसके चलते कालीचरन को आघात लग गया लेकिन सूदखोर नहीं माना और जेल भिजवाने की धमकी देने लगा जिससे दुखी होकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर सूदखोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।