कर्जेदारों से परेशान टैम्पो चालक ने की आत्महत्या
काशीपुर(उद संवाददाता)। कर्जदारों के आतंक से परेशान टेंपो चालक ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूल रूप से जनपद छपरा बिहार तथा हाल आईटीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत सूत मिल कॉलोनी के समीप ग्राम कचनाल गुसाईं निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ विट्टल 32 वर्ष पुत्र कामाख्या सिंह टेंपो चालक था। बताया गया कि पिछले कुछ समय से उस पर लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं। कुछ समय से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। गतरात्रि मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त मृतक की पत्नी समेत परिवार के सभी लोग मकान के निचले हिस्से में थे। उन्हें जैसे ही इसका पता चला परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक के भाई ने बताया कि शंकरपुरी निवासी एक व्यक्ति रोजाना घर आकर उसके भाई पत्नी तथा मां को धमकाता था। मृतक के भाई ने बताया कि शंकर पुरी निवासी सूदखोर ने उसके भाई से ब्लैंक चेक पर साइन कराने के अलावा टेंपो के कागजात भी कब्जे में लिए थे वह 30 हजार रुपए देकर अब तक लगभग डेढ़ लाख रुपयों की रकम वसूल चुका है। सूदखोर मकान पर कब्जा जमाने के लिए उसके भाई को आए दिन परेशान करता था संभवता जो टेंपो चालक की मौत का कारण बन गया। मृतक की शादी को लगभग 3 वर्ष हुए। उसके एक ढाई वर्ष की पुत्री है। पत्नी लगभग 7 माह के गर्भ से है। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।