पार्षद खेड़ा की तलाश में पुलिस की छापेमारी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पार्किंग के ठेके के नाम पर अवैध वसूली के मामले में पुलिस के रडार पर आये भूरारानी के पार्षद मोहन खेड़ा और उनके भतीजे कशिश खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर आज भी पुलिस ने उनके तमाम रिश्तेदार और जान पहचान वालों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की लेकिन चाचा-भतीजे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस की छापेमारी से वहां हड़कम्प मच गया। दो दिन पूर्व पुलिस ने इंदिरा चैक पर पार्किंग ठेके के नाम पर अवैध वसूली करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था जिसमें पार्किंग ठेका का संचालन करने को लेकर भूरारानी के पार्षद मोहन खेड़ा और उनके भतीजे कशिश खेड़ा के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले को एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ंको निर्देश दिये थे जिस पर कोतवाल कैलाश भट्ट के आदेश पर पुलिस टीम ने गतरात्रि भूररारानी के पार्षद मोहन खेड़ा और उसके भतीजे कशिश की गिरफ्तारी के लिए भूरारानी, रूद्रपुर, बिलासपुर, गदरपुर और काशीपुर क्षेत्र में पार्षद खेड़ा के जान पहचान और रिश्तेदारों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस ने कई अन्य संभावित स्थानों पर दोनों की तलाश की लेकिन दोनों ही पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। कोतवाल भट्ट ने कहा कि पार्किंग ठेका एक निर्धारित जगह पर दिया जाता है। लेकिन उस क्षेत्र के अलावा अन्य जगहों पर अवैध वसूली करना रंगदारी की श्रेणी में आता है। सभी आरोपियों पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी पहले भी उनके संज्ञान में थी जिस पर उन्होंने भूरारानी के पार्षद खेड़ा को मौखिक तौर पर चेतावनी दी थी लेकिन कहने के बावजूद अवैध वसूली को नहीं रोका गया। और अब पुलिस अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और शीघ्र ही अवैध वसूली में लिप्त भूरारानी के पार्षद सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.