श्रमिकों से भरा टैम्पो पलटा,कई लोग घायल

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः करीब एक दर्जन श्रमिकों को सिडकुल की विभिन्न फैक्ट्रियों में ले जा रहा टैम्पो मार्ग में बाइक की टक्कर से असंतुलित होकर मार्ग किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में टैम्पो सवार कई श्रमिकों को चोटें आ गयीं जिनमें एक महिला श्रमिक को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप निवासी टैम्पो चालक हरेंद्र आज प्रातः टैम्पो संख्या यूके-06टीए4982 में करीब एक दर्जन श्रमिकों को सिडकुल ढाल से सिडकुल स्थित विभिन्न फैक्ट्रियों में छोड़ने रवाना हुआ। जब टैम्पो टाइटन फैक्ट्री मोड़ के समीप पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आती बाइक के चालक ने टैम्पो को टक्कर मार दी जिससे टैम्पो चालक हरेंद्र वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और टैम्पो असंतुलित होकर सड़क किनारे जा पलटा। घटना से टैम्पो में सवार श्रमिकों में चीख पुकार शुरू हो गयी। आसपास गुजर रहे लोगों ने श्रमिकों को टैम्पो से बाहर निकाला। कई श्रमिकों को चोटें लगी थीं जबकि ट्रांजिट कैंप निवासी महिला श्रमिक तारावती पत्नी फकीर गंभीर रूप से घायल हो गयी। टैम्पो चालक ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया साथ ही उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी। बताया जाता है कि तारावती के पैर व शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोटें आयी हैं। जबकि रम्पुरा निवासी शेखर पुत्र बिंदुलाल सहित अन्य श्रमिकों को मामूली चोटें आयीं। समाचार लिखे जाने तक तारावती का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.