आर्मी अधिकारी बताकर करोड़ों की ठगी, गिरफ्तार
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। मध्य प्रदेश में खुद को आर्मी का अधिकारी बताकर करोड़ों की ठगी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले की जानकारी मिलने पर मध्य प्रदेश पुलिस यहां पहुंची और शातिर को रिमांड पर अपने साथ ले गयी। कोतवाली पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश के जनपद नर्सिंगपुर के थाना स्टेशनगंज निवासी अनंतराम जिवारेकर उम्र 44 वर्ष पिछले लंबे समय से मध्य प्रदेश के विभिन्न जगहों पर खुद को आर्मी का अफसर बतार लोगों को अपने शातिर दिमांग से तरह तरह का लोभलालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने लगा। धीरे धीरे उसने अपने ठगी के कारोबार को मध्य प्रदेश में काफी जगह पर फैला दिया। इसके बाद जब वहां के कुछ लोगों को आरोपी पर शक हुआ तो उन्होंने एमपी पुलिस को इसकी शिकायत कर दी, जिसकी भनक लगने पर वह मध्य प्रदेश छोड़कर रूद्रपुर आ गया। जब मध्य प्रदेश पुलिस को यह मालूम हुआ कि उक्त आरोपी आर्मी अफसर का हवाला देता है और करोड़ों की ठगी की है उन्होंने कई प्रदेशों में उक्त व्यक्ति की तलाश के लिए संपर्क साधा। इसी क्रम में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को भी उक्त आरोपी का मामला दिया गया। इसके बाद कोतवाल कैलाश भट्ट ने अपने पूरी टीम को इस दिशा में लगा दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जहां पता चला कि आरोपी सिटी-वन कालोनी में एक शानदार मकान किराए पर लेकर रह रहा था और उसने रुद्रपुंर में भी कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने अपना जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में उसने सारी बात उगल दी। इसके बाद उसे कोर्ट में पेशकर करके जेल भेज दिया, वहीं एमपी पुलिस को भी सूचित किया गया जिस पर एमपी पुलिस यहां आई और आरोपी
को रिमांड पर मध्य प्रदेश ले गई है।