ऐसी सड़क जिसके आगे हार गये दो सीएम !

गुस्साए ग्रामीणों ने भैंस के आगे बजाई बीन

0

सरकार के दावों की पोल ऽोल रहा सिरसा शत्तिफ़फार्म मार्ग
नरेश जोशी
रुद्रपुर। जनपद में एक ऐसी भी सड़क है जिसके आगे ऽुद सरकार हार गई दो मुख्यमंत्रियों की लाऽ कोशिश के बाद भी सिरसा शत्तिफ़फार्म मार्ग आज तक नहीं बन पाया। कहा जाता है कि इस सड़क का संघर्ष 30 वर्ष पुराना है । इसे यहां के लोगो का दुर्भाग्य कहेंगे या फिर सरकारी मशीन की सुस्ती इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है। बता दें कि सिरसा से होकर शत्तिफ़ फार्म पहुंचने वाला यह 16 किलोमीटर किस सड़क कई गांवों को जोड़ते हुए जाती है शत्तिफ़ फार्म के वाशिंदों का कहना है कि 70 के दशक से यह सड़क टूटी पड़ी है। इस सड़क के निर्माण को लेकर तमाम संघर्ष किए गए किंतु उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराऽंड राज्य अलग होने के बावजूद भी इस सड़क पर किसी ने ध्यान नहीं दिया 2012 के विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व विधायक किरण मंडल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के लिए सितारगंज विधानसभा सीट छोड़ दी गई थी और श्री बहुगुणा ने सितारगंज विधानसभा से ही उप चुनाव लड़ने की घोषणा की जिसके बाद शत्तिफ़ फार्म वासियों में सड़क के निर्माण को लेकर एक उम्मीद जगी स्वयं पूर्व सीएम बहुगुणा ने अपने
उप चुनाव से पूर्व एक सभा के माध्यम से सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की थी कि इस सड़क को हर हाल में बनाया जाएगा। विजय बहुगुणा की तमाम कोशिशों के बावजूद यह सड़क नहीं बन पाई जिसके बाद हरीश रावत सत्ता में आ गए विपक्ष के लोगों का आरोप था कि हरीश रावत सरकार जानबूझकर सड़क के काम को रोक रहीं है। जिसके बाद स्वयं हरीश रावत ने इस सड़क को तत्काल पूरा करने का वायदा किया किंतु नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा। इधर मौजूदा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी सड़क के निर्माण का वायदा कर गए हैं।

गुस्साए ग्रामीणों ने भैंस के आगे बजाई बीन
किच्छा। सिरसा शत्तिफ़ फार्म मार्ग न बनने से गुस्साए ग्रामीणों ने आज प्रातः ग्राम प्रधान दिलबाग सिंह की अगुवाई में बेगुल चुंगी बैरियर के समीप सरकार के िऽलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार रूपी भैंस के आगे बीन बजाकर अपने गुस्से का इजहार किया। ग्राम प्रधान दिलबाग सिंह का कहना था कि चुनाव के समय पर नेता वोट मांगने के लिए
इस सड़क के निर्माण का वादा तो करते हैं पर चुनाव जीतने के बाद अपना वादा भूल जाते हैं। बता दें कि सिरसा शत्तिफ़ फार्म मार्ग लंबे समय से ऽस्ताहाल हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने स्वयं इस रोड का उद्घाटन किया। किंतु आज तक यह सड़क नहीं बन पाई जिसके बाद आज ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने ग्राम प्रधान दिलबाग सिंह की अगुवाई में चुंगी के समीप सरकार रूपी भैंस के आगे बीन बजाकर अपने गुस्से का इजहार किया। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में मुख्य रुप से पवन विर्क, ताहिर अहमद, अंकुर गंगवार, मुश्ताक अहमद, नबी हसन, हरजिंदर सिंह, मनोज मंडल, काला नाथ, दलीप सिंह, हरप्रीत सिंह, जोधा सिंह, समेत तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.