अभियान में जब्त किए नौ घरेलू सिलेंडर
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। जिला पूर्ति कार्यालय की टीम द्वारा औचक अभियान चलाकर व्यवसायिक रूप में इस्तेमाल हो रहे 9 घरेलू सिलेन्डरों को विभिन्न प्रतिष्ठानों से जब्त कर आवश्यक कार्यवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पूर्ति निरीक्षक अनीता तिवारी व हेेमा बिष्ट की अगुवाई में विभागीय टीम ने घरेलू गैस के दुरूपयोग पर रोक लगाने के लिये ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के ठाकुर नगर, शिव नगर, जगतपुरा, आवास विकास, सौरभ नगर, तीन पानी डाम, अटरिया रोड आदि स्थानों पर विभिन्न होटल, ढाबों, रेस्टोेरेन्ट व ठेली आदि प्रतिष्ठानों पर औचक दबिश देकर निरीक्षण किया। इस दौरान 9 घरेलू सिलेन्डरों का दुरूपयोग होते पाया गया। टीम ने सिलेन्डर जब्त कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी। पूर्ति निरीक्षक अनीता व हेेेमा ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। टीम में अनुसेवक मुन्नालाल, महेश राम, खड़ग सिंह आदि शामिल थे।