फर्जी तरीके से नौकरी पाने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

0

रुद्रपुर(उद सवांददाता)।फर्जी तरीके से नौकरी पाने की कोशिश करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ महानगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। देहरादून स्थित रायपुर से आए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारी राजन नैथानी ने कोतवाली पुलिस में तहरीर सौंपी है कि 21 जनवरी व 6 मई 2018 को विभाग द्वारा क्रमशः सहायक अध्यापक व डाटा एंट्री के पदों के लिए ििलखत परीक्षा आयोजित की गई थी। बताया कि परीक्षा के बाद जब आयोग द्वारा ओएमआर शीट की स्क्रीनिंग की गई तो उसमें कई अनियमितताएं पाई गईं। पुलिस को आयोग के अधिकारी ने बताया कि ऊधम सिंह नगर के 22 प्रतियोगियों ने एक ही ईमेल का इस्तेमाल किया जिससे विभाग का शक पुख्ता हो गया।बताया कि विभागीय जांच के बाद उत्तफ ििलखत परीक्षाओं का परिणाम भी रोक दिया गया।कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.