किच्छा पालिका में सभासदों का हंगामा, ईओ से नोकझोंक

0

किच्छा(उद संवाददाता)। किच्छा नगर पालिका में हाउस टैक्स कम करने व सरकारी हैंडपंप के सरकारी टेंडर निरस्त करने को लेकर सभासदों व ईओ के बीच तीखी तकरार हो गई। यहां नगरपालिका के ईओ संजीव महरोत्रा से मुलाकात करने पहुचे सभासदों ने ईओ पर बदसलूकी आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। बता दें कि सभासद रंजीत नगरकोटी सभासद ने कहा कि हाउस टैक्स बढ़ाया गया है उसको कम करने के लिये पालिका बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर दिया है। इस सवाल पर ईओ ने कहा कि पालिका बोर्ड को अधिकार नहीं है। इसी बात को लेकर उलझ गये और हंगामा हो गया। इसके बाद सभासद सोभित शर्मा ने कहा कि सरकारी हैंडपंप को लेकर जो टेंडर जारी किया गया थ उसे निरस्त करने के लिये सभासदों द्वारा एक ज्ञापन अधिसासी अधिकारी को सौंपा गया था इस टेंडर को निरस्त करने की क्या कार्यवाही की गई। ईओ ने जवाब दिया कि फाईल नहीं आयी है। जिस पर सभी सभासद आग बबूला हो गये। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि राजेश कुमार रज्जी,सभासद सोभित शर्मा, रंजीत नगरकोटी ने ईओ के खिलााफ हंगामा करना शुरू कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.