सुषमा का निधन देश के लिए अपूर्णनीय क्षतिः बंसल

0

रूद्रपुर(उद सवांददाता)। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शोक में डूबे हैं। उनका निधन न सिर्फ देश बल्कि पार्टी के लिए भी अपूर्णनीय क्षति है। यह बात 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष नरेश बंसल ने आज किच्छा मार्ग स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्व. सुषमा स्वराज के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री के रूप में स्व. सुषमा ने संयुक्त राष्ट्र संघ में अपना ओजस्वी भाषण देकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को प्रभावित किया और देश की अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं को मजबूत ढंग से उठाया। उन्होंने कहा कि संसद कार्रवाई के दौरान भी स्व. सुषमा के भाषण को सभी सांसद ध्यान से सुनते थे और उन्हें अपना आदर्श भी मानते थे। स्व. सुषमा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने एवं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने में स्व. सुषमा का अविस्मरणीय योगदान रहा। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि गत सायं लोकसभा में कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने का बिल पास होने के पश्चात सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह प्रबल इच्छा थी कि कश्मीर हमेशा देश का अभिन्न अंग बने और धारा 370 हटे। आज उनकी इच्छा पूरी हुई। रात्रि में हृदयाघात होने से सुषमा स्वराज का निधन हो गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विवेक सक्सेना, उपेंद्र चैधरी, किरन विर्क, केके दास, अनिल चैहान, योगेश वर्मा, तरूण दत्ता, सत्य प्रकाश चैहान, चन्द्रसेन कोली, ललिता पाठक, शालिनी बोरा, राजेश जग्गा, यशपाल घई, राजेंद्र श्रिधर, राजकुमार कोली, राकेश सिंह, परवेज खान, विक्की यादव, रामकिशन कोली, विधान राय, सुरेश विश्वास, प्रमोद शर्मा, भुवन गुप्ता, बबलू सागर, सोनू अनेजा, प्रभाष स्वर्णकार, राजन राठौर, अन्नू शुक्ला, दीपक सागर व बंटी कोली आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.