नशे में ड्राईविंग पर सात गिरफ्तार,वाहन सीज
लालपुर(उद सवांददाता)। नशे में वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए गतरात्रि पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर सात वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किए। पुलिस द्वारा किच्छा रोड स्थित टोल प्लाजा पर रात्रि नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में एनएच अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें किच्छा रोड स्थित टोल प्लाजा पर एल्कोमीटर से वाहन चालकों की जांच करने के निर्देश दिए थे। जिस पर गतरात्रि एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने यातायात प्रभारी मनीष शर्मा सीपीयू प्रभारी अनीता गैरोला के साथ किच्छा रोड स्थित टोल प्लाजा पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब 60 वाहन चालकों की एल्कोमीटर से जांच की इसमें सात वाहन चालक नशे की हालत में पाये गये। सभी सातों वाहन चालकों द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने की पुष्टि हुई। जिस पर पुलिस ने सभी वाहन चालकों को ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत गिरफ्तार कर वाहनों को सीज कर दिया। पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान से वाहन चालको में हड़कंप मच गया। एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर सीओ सुरजीत सिंह, एसएसआई धाम सिंह, लालपुर चैकी प्रभारी जगत सिंह शाही, एस आई सतपाल सिंह पटवाल समेत सीपीओ ट्रैफिक के कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।