निजी चिकित्सक के इलाज से मासूम की मौत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। निकटवर्ती गा्रम नानकपुरी टांडा में स्थानीय निजी चिकित्सक से उपचार के दौरान मासूम बच्चे की हालत बिगड़ गयी। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित किया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। ग्राम नानकपुरी टज्ञंडा से आये खलील व उसकी पत्नी नादिया ने बताया कि उनके तीन वर्षीय पुत्र आबिद की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी। उसका ग्राम के ही एक निजी चिकित्सक से उपचार कराया जा रहा था। आज प्रातः उपचार के दौरान आबिद की हालत तेजी से बिगड़ गयी जिस पर निजी चिकित्सक ने उसे सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा। परिजनों का कहना है कि जब वह बेटे को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की ओर से मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है। परिजन जिला अस्पताल से शव अपने साथ ले गये। फिलहाल उन्होंने किसी तरह की पुलिस कार्रवाई से इनकार किया है।
संदिग्ध हालातों में वृद्ध की मौत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। दिनेशपुर निवासी एक वृद्ध की हालत अचानक तेजी से बिगड़ गयी। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। जानकारी के अनुसार मूलरूप से ग्राम मुनस्यारी पिथौरागढ़ निवासी 77वर्षीय वासुदेव पुत्र देवीदत्त नेताजीनगर दिनेशपुर में परिवार सहित रहते हैं। परिजनों ने बताया कि वासुदेव का स्वास्थ्य कुछ दिन से खराब था। आज प्रातः उनका स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ने लगा। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सलय की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली।