कांग्रेसियों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

0

लालकुआं(उद सवांददाता)। गौरा देवी कन्या धन योजना में कटौती से नाराज स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान कांग्रेसियों ने अविलंब उक्त योजना में कटौती वापस लेने की जोरदार मांग की। यहां स्टेशन तिराहे पर एकत्र 2 दर्जन से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि राज्य सरकार पर तानाशाह पूर्ण रवैया अपनाते हुए गौरा देवी कन्या धन योजना में लड़कियों को मिलने वाली 50 हजार रुपये की धनराशि से कटौती कर महज 5 हजार रुपये देने की बात कह रही है जो बिल्कुल अनुचित है। इससे नाराज कांग्रेसियों ने एकत्र होकर राज्य सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेसी नेता हेमंत साहू ने बताया कि यदि सरकार अपने इस निर्णय को तत्काल वापस नहीं लेती है और पूर्व में जो धनराशि छात्रओं को मिलती थी उसे बहाल नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी प्रदेश व्यापी आंदोलन को बाध्य होगी। वहीं युवा नेता इमरान खान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी तानाशाह पूर्ण रवैया अपना रही है एक तरफ नारा दिया जा रहा है कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ जबकि गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत मिलने वाली धनराशि में भारी कटौती की गई है जिससे साफ पता चलता है कि भाजपा सरकार गरीबों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और जो सुविधाएं कन्याओं को मिलती हैं उसमें भी भारी-भरकम कटौती कर रही है इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी तानाशाही रवैया अपना चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार तत्काल अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेसी कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से हेमंत साहू, इमरान खान , भुवन पांडे, गिरधर बम, सागर कुमार, कैलाश शर्मा, विमला जोशी, सचिन राठौर, पुष्कर दानू, विनोद पांडे, जितेंद्र पाल सिंह, संजय ठाकुर, अली खान,अनवर खान, विक्की कश्यप, अमजद खान, अवधेश कश्यप सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.