निजी चिकित्सक हड़ताल पर, मरीजों की फजीहत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आईएमए के कड़े विरोध के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में एनएमसी बिल पारित किये जाने के खिलाफ आज जिला मुख्यालय में आईएमए के चिकित्सकों ने 24 घंटे की हड़ताल प्रातः से शुरू कर दी। इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहीं। आईएमए के नगर अध्यक्ष डॉ. अजय अग्रवाल व सचिव डॉ. मनदीप सिंह ने बताया कि एनएमसी बिल को लेकर देश भर के निजी चिकित्सक पिछले काफी समय से विरोध करते आ रहे हैं और इस संदर्भ में पूर्व में कई बार केंद्र सरकार को ज्ञापन भी प्रेषित किये गये। बावजूद इसके लोकसभा में एनएमसी बिल को पारित करा दिया गया। उन्होंने बताया कि इस बिल के पास होने से ब्यूरोक्रेट्स का चिकित्सा क्षेत्र में हस्तक्षेप बढ़ जायेगा। उन्होंने बताया कि आज नगर के समस्त निजी चिकित्सालयों के चिकित्सक हड़ताल पर हैं जो कल प्रातः तक जारी रहेगी। इस दौरान सभी चिकित्सालयों में आज प्रातः 6बजे से 24घंटे तक चिकित्सक ओपीडी व अन्य सेवाएं पूरी तरह से ठप रहेंगी। जबकि आपातकालीन सेवाएं ही सुचारू रखी जायेंगी। एसोसिएशन ने किच्छा बाईपास मार्ग स्थित शापर्स स्ट्रीट में बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी वक्ताओं ने एक स्वर से लोकसभा में एनएमसी बिल पारित कराये जाने का विरोध किया। इस दौरान डॉ. एसएन गुप्ता, डॉ. वीके जोशी, डॉ. रवि फुटेला, डॉ. वीपी जोशी, डॉ. ओपी महाजन, डा0 सोनिया अदलखा, डा0 अनुपमा रवि फुटेला, डा. नीरजा पंत, डॉ. अशोक गर्ग, डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ. मनोरंजन पंत, डा. अनुराग गर्ग, डॉ. जसविंदर सिंह गिल, डॉ. रंजीत सिंह गिल, डॉ. प्रदीप अदलखा, डॉ. जीएस चीमा, डॉ. सुभाष निगम, डॉ. सुरभि, डॉ. अतुल जोशी सहित तमाम निजी चिकित्सक मौजूद थे।