डीएम ने किया एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण

0

रूद्रपुर (उद सवांददाता)। एआरटीओ कार्यालय की व्यवस्थाओ को पारदर्शी व चुस्त-दुरूस्त करने हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया व बैठक लेकर अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा बार-बार शिकायते मिल रही है, एआरटीओ कार्यालय के बाहर लोग दलाली करते है। उन्होने कहा कार्यो मे पूर्ण पारदर्शिता लाने के लिए एआरटीओ कार्यालय व उसका बाहरी परिसर पूर्ण सीसीटीवी कैमरे की नजर मे रहेगा ताकि वहां की गतिविधियो पर नजर रखी जा सके। उन्होने एआरटीओ को निर्देश देते हुए कहा सभी कक्षो मे सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के साथ-साथ एआरटीओ कार्यालय के बाहरी क्षेत्रो मे उच्च तकनीक के कैमरे लगाये जाए। जिलाधिकारी ने कहा एआरटीओ कार्यालय द्वारा जो कार्य किये जाते है, उनमे लगने वाले दश्तावेज व उनको पूर्ण होने मे कितना समय लगता है साथ ही उनमे जो शुल्क देय होता है उसकी फ्लेक्सी बनाकर एआरटीओ कार्यालय के बाहर चश्पा करे ताकि कार्यालय मे आने वालो को सभी शुल्को की जानकारी हो सके। जिलाधिकारी ने कहा गाडी डीलरो के शोरूम पर भी पंजीकरण शुल्क आदि की फ्लेक्सी लगावाये। उन्होने कहा पंजीकरण शुल्क से अधिक यदि कोई पैसा मांगता है, उसकी शिकायत अपर जिलाधिकारी, एएसपी व विजिलेंस की टीम से कर सकते है। उन्होने कहा एआरटीओ कार्यालय मे जो भी फाईले आती है उनके उपर चेक लिस्ट अवश्य लगाये ताकि फाईल मे उपलब्ध अभिलेखो की जानकारी आसानी से हो सके। जिलाधिकारी ने कहा बाहर से आने वाले लोगो के लिए एक काउन्टर बनाया जाए ताकि उन्हे सारी जानकारी उस काउन्टर पर उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी ने फिटनेश के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कमर्शियल वाहनो के फिटनेश के समय 01 अगस्त से वाहन के फिटनेश के समय साथ सम्बन्धित आरआई को भी फोटो चश्पा होना चाहिए। उन्होने एआरटीओ को निर्देश देते हुए कहा इसके लिए नया साफ्टवेयर डवलेप करे ताकि फिटनेश के समय सभी फोटो साफ्टवेयर के माध्यम से इकट्टो किये जा सके। उन्होने कहा जो वाहन बिना फिटनेश के चल रहे है उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही अमल मे लाई जाए। उन्होेने कहा मानको के अनुसार ट्रेक्टर व डम्परो मे जो ट्रालियां नही है उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए ट्राली बनाने वाले वर्कशांप के खिलाफ भी कार्यवाही अमल मे लाई जाए। जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण करते समय कहा कि एआरटीओ कार्यालय को आधुनिक बनाने हेतु कार्ययोेजना बनाकर प्रस्तुत करे। उन्होने कहा एआरटीओ कार्यालय मे जो भी फाईले है उनका रख-रखाव अच्छी तरह करे जो फाईले विड आउट होनी है उनकी सूची बनाकर उन्हे विड आउट कराया जाए। उन्होने कहा डीएल बनाते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखा जाए कि डीएल बनाने वाले को गाडी चलाने का पूर्ण अनुभव के साथ ट्रेफिक नियम की जानकारी अवश्य हो। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, एआरटीओ संदीप सैनी, पूजा नयाल, अनिता चंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.