रोडवेज कर्मचारी यूनियन का प्रदर्शन
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आज उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन डिपो इकाई द्वारा रोडवेज परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिसके पश्चात उप महाप्रबंधक से मांगों को लेकर वार्ता की गयी। इससे पूर्व यूनियन शाखाध्यक्ष गुरवेल सिंह व मंत्री ओमप्रकाश तिवारी की अगुवाई में शाखा इकाई के समस्त पदाधिकारी व सदस्य रोडवेज परिसर में एकत्र हुए जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। अध्यक्ष गुरवेल सिंह ने बताया कि रूद्रपुर आगरा मार्ग पर नई बस उपलब्ध होने पर ही संचालन किया जाये, रूद्रपुर हल्द्वानी दिल्ली मार्ग को काठगोदाम डिपो की भांति संचालन कराया जाये। कर्मचारियों के समस्त देयकों का शीघ्र भुगतान किया जाये, डिपो के चालकों की कमी को पूरा किया जाये, डिपो में वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी की नियुक्ति की जाये, वाहनों का रख-रखाव समय से किया जाये, बस स्टेशन में हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगायी जाये, वाहन न मिलने पर चार घंटे बाद उसी दिन की उपस्थिति दी जाये तथा चालक परिचालक को वर्दी देकर ही पहनने के लिए बाध्य किया जाये। उन्होंने बताया कि यदि उनकी न्यायोचित मांगों को स्वीकार कर समाधान नहीं कराया गया तो आंदोलन तेज करने को बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान बलदेव सिंह, सोहनलाल गुप्ता, अनिल कुमार ठाकुर, छोटेलाल, पवन गुप्ता, प्रीतम दास, गोपेश्वर श्रीवास्तव, अमरेंद्र सिंह, सुच्चा सिंह, धरमपाल कम्बोज, संतोष कुमार, जयप्रकाश यादव, आसिफ मियां, मनिंदर सिंह, संदीप यादव, जगमोहन सिंह, विक्रम सिंह, सुखजीत सिंह, यादविंदर सिंह आदि मौजूद थे।