सड़कों के निर्माण के लिए बेहड़ ने किया धरने का ऐलान

0

रूद्रपुर (उद सवांददाता)। पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान  कहा कि उत्तराखण्ड में भाजपा की सोई हुई सरकार को जगाने के लिये   29 जुलाई को प्रातः 11बजे से रूद्रपुर में सड़कों की बदहाली को लेकर अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर सडकों के निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व घेराव किया जायेगा। श्री बेहड़ ने कहा कि पिछले ढाई वर्षो से जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तराखण्ड में बनी है तब से पूरे जनपद के अन्दर सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास के कार्य ठप हैं। सडके कहीं दिखाई ही नहीं दे रही हैं। गडडे ही गडडे सभी क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं। रूद्रपुर नगर निगम का क्षेत्र हो या आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सडकों की बदहाली देखी नही जाती। गडडा मुत्तफ सडकों की जगह भाजपा सरकार व उनके विधायकों ने गडडा युत्तफ सडकें बना दी हैं। श्री बेहड़ ने कहा कि जबसे वहं चुनाव हारे हैं चाहे रूद्रपुर हो या आस पास के विधानसभा क्षेत्र सभी जगह विकास का कार्य ठप हैं। लगता है जैसे भाजपा के जनप्रतिनिधियों के अन्दर विकास कार्य कराने की इच्छा शत्तिफ ही नही है या फिर प्रदेश के सीएम के साथ अच्छे सम्बन्ध न होने कारण अपनी योजनाओं को अंतिम रूप नही दिला पा रहे हैं। जोकि इस क्षेत्र के लिये दुर्भाग्य की बात है। श्री बेहड़ ने कहा की एक वो भी समय था जब रूद्रपुर क्षेत्र विकास के मामले में अग्रणी माना जाता था। पूर्व में उनके द्वारा क्षेत्र में सिडकुल की सथापना, सिटी क्लब व कम्यूनिटी हाल, मण्डी निदेशलय, जिला चिकित्सालय, गवरमैन्ट गर्ल्स इण्टर कॉलेज (जीआईसी) एवं कल्याणी नदी के किनारे झील का र्निमाण करवाया तथा रूद्रपुर में मेडीकल कॉलेज भी स्वीकृत करवाया, जाफरपुर में 220 केवीए का विद्युत स्टेशन स्वीकृत करवाया, अनेक प्राइमरी, हाईस्कूल व इन्टरमीडियेट स्कूल खुलवाये, अनेकों का उच्चीकरण करवाया, अनेक विद्यालयों में कक्षा-कक्षों का र्निमाण करवाया, रूद्रपुर में 10 कि0मी0 हाटमिक्स सड़कों का निर्माण करवाया, डीडी चैक से गुरूनानक इण्टर कॉलेज होते हुए सिंह कालोनी तक डिवाइडर युत्तफ काशीपुर बाईपास रोड का र्निमाण करवाया। आज उनके चुनाव हारने के बाद पिछले 8 वर्षो से क्षेत्र में कोई भी बड़ा विकास कार्य नही हुआ है। श्री बेहड़ ने कहा की इन हालातों में अब वह चुप नही बैठेंगे। आयेदिन बच्चे स्कूल जाते समय टूटी सडकें होने के कारण गिर रहे हैं।हादसे हो रहे हैं। जिला मुख्यालय होने के बावजूद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मूक बनकर तमाशा देख रहा है। क्षेत्र की ऐसी हालत होने के बाद अब चुप नही बैठ सकता। इस कारण  29 जुलाई को प्रातः 11 बजे से लोक निर्माण विभाग  कार्यालय पर धरना प्रर्दशन व घेराव कर सडकों के निर्माण की मांग को मजबूती से उठाया जायेगा। उन्होने सभी कांग्रेसी नेतागण व कार्य कर्ताओं व क्षेत्र की जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है। यदि हालात नही सुधरे तो बरसातों के बाद राज्य सरकार व जिला प्रशासन के िखलाफ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा। प्रेस वार्ता में हिमांशु गावा, जगदीश तनेजा, संदीप चीमा, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, राजीव कामरा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.