आधार सेंटरों पर बंद हो मनमानी

0

किच्छा (उद सवांददाता)। आधार कार्ड सेन्टरो पर आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारियो द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किये जाने तथा अवैध वसूली से नाराज लोगो ने उपजिलाधिकारी एवं कोतवाली पुलिस को पत्र सौपते हुए कार्रवाही की मांग की। दिये गये ज्ञापन मे उनका कहना था कि आधार कार्ड सेन्टर एसबीआई एवं पोस्ट ऑफिस मे तैनात कर्मचारियो द्वारा लोगो को अभ्रदता की जाती है। लोगो को लम्बी कतार होने के चलते अधिक समय के बाद जब आधार कार्ड बनाने के लिए कहा जाता है तो केन्द्र के कर्मचारी द्वारा 300 रुपये देने पर ही आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं अन्यथा उक्त आवेदनकर्ता को टाल दिया जाता है। पीड़ितो ने तहसील दिवस मे पहुॅचकर उपजिलाधिकारी से अन्य केन्द्र खोले जाने के साथ ही कोतवाली पुलिस से आधार कार्ड बनवाने हेतु व्यवस्था को दुरुस्त करने का आग्रह किया। इस मौके पर ज्ञापन सौपने वालो मे मोहम्मद शाकिर, शादाब, प्रियंका, प्रीति, सौरभ, शान्ति देवी, ममता देवी, सानिया, बुशरा, जाकिर, यशपाल, मुखतार, सलीम सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.