एआरटीओ कार्यालय में छापा, 8 दलाल हिरासत में
एडीएम और एसपी सिटी ने की कार्रवाई, दलालों में मचा हड़कम्प
रुद्रपुर (उद सवांददाता)। एआरटीओ कार्यालय में लम्बे अरसे से दलालों के सक्रिय होने की शिकायतें सामने आ रही थीं। जिसको लेकर आज पुलिस व प्रशासन की टीम ने एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी की इस दौरान आठ दलालों को हिरासत में ले लिया गया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान व एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा आज सुबह अचानक दल बल के साथ कलेक्ट्रेट स्थित एआरटीओ कार्यालय पहुंच गए। अधिकारियों ने एआरटीओ दफतर के दोनों गेटों को बंद करवा दिया। वहां पर भारी तादात में फोर्स को देखकर एआरटीओ कार्यालय के बाहर मौजूद दलालों में भगदड़ मच गई। पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में मौके पर मौजूद आधा दर्जन से अधिक दलालों को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया। उल्लेखनीय है कि एआरटीओ कार्यालय में भारी नियमितताओं की शिकायत प्रशासन को लंबे समय से मिल रही थीं। बताया जाता है कि एआरटीओ कार्यालय में आम नागरिकों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बिना दलालों के किसी भी वाहन स्वामी का काम नहीं किया जा रहा था।इस बाबत पूर्व में भी कई बार कार्रवाई की गई लेकिन एआरटीओ कार्यालय को दलालों के चंगुल से फिर भी नहीं बचाया जा सका। आज हुई कार्रवाई से दलालों में हड़कम्प मचा है। लम्बे अरसे से एआरटीओ कार्यालय में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही थीं और लोग इसकी शिकायत भी करते थे लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण वहां दलालों के हौसले बुलंद थे और वह एआरटीओ से सम्बन्धित काम करने के एवज में जमकर वसूली कर रहे थे जिसको लेकर आज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने वहां छापेमारी कर लगभग आधा दर्जन दलालों को हिरासत में ले लिया और उन्हें सिडकुल पुलिस के हवाले कर दिया। सिडकुल चैकी इंचार्ज केजी मठपाल ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से वहां हड़कम्प मचा रहा।