सितारगंज (उद सम्वाददाता)। करंट लगने से युवक की मौत के मामले में पुलिस के धारा 304ए यानी लापरवाही से मौत के तहत मुकदमा दर्ज करने से भड़के लोगों ने अस्पताल परिसर में धरना दिया। बाद में कोतवाल ने मुकदमे को धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) में तरमीम करने का आश्वासन दिया। तब जाकर धरना समाप्त किया गया। उल्लेखनीय है रविवार को नगर की आदर्श कालोनी वार्ड 13 में बिजली सही करने के दौरान धीरज नेगी उर्फ धीरू को करंट लगा था जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक धीरज नेगी के भाई बृजमोहन नेगी ने पुलिस को तहरीर देकर विभाग के 3 लोगो पर उसके भाई की हत्या का आरोप लगाया था। जिसपर पुलिस ने विद्युत विभाग के एसडीओ वीबी जोशी, जेई विनोद जोशी, लाइनमैन नानक सिंह के िखलाफ लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया था। इधर पलिकाध्यक्ष हरीश दुबे के नेतृत्व में तमाम लोग कोतवाली पहुंचे व लापरवाही से मौत की धारा लगाने पर एतराज जताया था। उनका कहना था कि यह गैर इरादतन हत्या है इसलिए धारा 304 के तहत मुकदमा होना चाहिये। इसी को लेकर लोगों ने सोमवार की सुबह 6 बजे से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर धरना शुरू कर दिया। जिसके बाद सूचना पर कोतवाल संजय गर्ब्याल मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि बयानों के आधार पर धारा को 304 में तरमीम कर दिया जायेगा। इस पर धरना समाप्त कर दिया गया। धरने पर बैठने वालों में पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवतेजपाल सिंह, मृदुल त्रिपाठी, राजू घ्हरियाणवी, पवन बड़सीवाल, घ्बृजमोहन नेगी, सुधीर श्रीवास्तव, रवि सक्सेना, विक्की गुप्ता, जानी गुप्ता, कैनन जॉर्डन, जहूर इस्लाम आदि शामिल रहे। वही आज सोमवार को मृतक धीरू के शव का पोस्टमार्टम के बाद चिकाघाट नदी के निकट दाह संस्कार किया जायेगा। धीरू काफी मिलनसार प्रवत्ति का था। इसलिए नगर में भी शोक की लहर बनी हुई है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.