दुकान की जगह को लेकर दो पक्षों में मारपीट
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। नैनीताल मार्ग पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के समक्ष खाली जगह पर चटाईयां बेचने का काम करने वाले दो लोगों के मध्य दुकान की जगह को लेकर विवाद हो गया जिसके पश्चात दोनों पक्षों के कई लोग आ पहुंचे और उनमें मारपीट शुरू हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के 12 लोगों को धारा 107ध्116 में निरूद्ध कर कार्रवाई कर दी। जानकारी के अनुसार मोहल्ला शिवनगर निवासी अनिल पुत्र शिवलाल नैनीताल मार्ग पर विशाल मेगामार्ट क्े सामने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के समक्ष खाली जगह पर बैठकर चटाई बेचने का काम करता है। शिवनगर निवासी सुभाष भी चटाईयां बेचता है। दोनों में दुकान की जगह को लेकर पूर्व में कई बार विवाद हो चुका है। विगत दिवस दोनों के बीच पुनः विवाद हो गया जिसके पश्चात उनके निवास स्थान पर दोनों पक्षों के कई लोग आ पहुंचे और उनमें तीखी नोंकझोंक के बाद मारपीट हो गयी। इस घटना में कुछ लोगों को चोटें भी आ गयीं। जानकारी मिलने पर थाना पुलिसकर्मी मौैके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को तितर बितर किया। पुलिस ने एक पक्ष के शिवनगर निवासी सुभाष पुत्र सरवन,उसकी पत्नी तारा, पुत्र पवन, पवन की पत्नी पूनम व कासगंज निवासी अजय पुत्र सुरेश तथा दूसरे पक्ष के गुड़गांव निवासी हाल निवासी शिवनगर विजय पुत्र सोहनलाल, गुलाब पुत्र बनवारीलाल, कुंदन पुत्र शिवलाल, गुंजा पत्नी राजीव, प्रमोद पुत्र लालजीत, सुनीता पत्नी विजय व अनिल पुत्र शिवलाल के खिलाफ धारा 107ध्116 के तहत कार्रवाई कर दी साथ ही चेताया कि भविष्य में पुनः झगड़ा किया तो विधिवत कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।