एटीएम कार्ड बदलकर कैश निकालने वाले तीन दबोचे

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। एटीएम में पैसा निकालने के दौरान कम पढ़े लिखे लोगों को बातों में बहलाकर उनका एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से रूपए निकालने वाले तीन शातिर युवकों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया और उनके पास से करीब एक दर्जन विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किये। इस आशय की जानकारी देते हुए ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि गत 9जुलाई को आजादनगर निवासी मनोज पुत्र छन्नू फुटबाल मैदान के सामने स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से रूपए निकालने गया जहां एक युवक पहले से मौजूद था जिसने मनोज को बातों में बहलाकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और 4हजार रूपए निकाल लिये। मनोज ने मामले की रपट दर्ज करायी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए एसआई जितेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम का गठन किया गया। गत सायं मुखबिर की सूचना पर एसआई जितेंद्र सिंह साथी पुलिसकर्मियों हरीश प्रसाद, नंदन सिंह व भूपेद्र जीना के साथ मनोज को साथ लेकर नैनीताल मार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक तिराहा पहुंचे जहां मनोज ने वहां खड़े युवक को पहचान लिया तथा इशारे से कहा कि इसी व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदला था। जिसके पश्चात पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वहां खड़े तीन युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम पता ग्राम बिडौरा मझोला नानकमत्ता निवासी हेमंत गोस्वामी पुत्र लक्ष्मण, मोहल्ला अब्दुल्ला बिलारी मुरादाबाद निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र रमेश चंद व ग्राम मजनूवाला थाना मिलक खानम रामपुर निवासी अमरीक सिंह पुत्र जगदीश सिंह बताया। तलाशी लेने पर पुलिस ने तीनों के पास से करीब एक दर्जन विभिन्न बैंकों के एटीएमकार्ड बरामद किये। तीनों को पकड़कर थाने लाने के बाद जब सख्ती से पूछताछ की तो हेमंत ने बताया कि वह एटीएम कार्ड जगदीश और प्रदीप को उपलब्ध कराता था जिस पर जगदीश एटीएम के बाहर निगरानी करता था जबकि प्रदीप एटीएम में रूपए निकालने आये अशिक्षित खाताधारकों को अपनी बातों में बहलाकर उनका एटीएम कार्ड बदल देता था और रूपए निकाल लेता था जिसके बाद निकाले गये रूपए वे रूपए आपस में बांट लेते थे। पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया कि वह पूर्व में इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के कार्य की सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.