उधमसिंहनगर जिला सहकारी बैंक की दसवीं वार्षिक बैठक आयोजित
किसानों के हित सरकार की प्राथमिकताःरावत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। प्रदेश सरकार किसानों के हित में निरन्तर कार्य कर रही है। किसानों के उत्थान एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की गयी हैं। यह बात प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री डॉ-धन सिंह रावत ने आज यहां उधमसिंहनगर जिला सहकारी बैंक की दसवीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए दीनदयाल उपाध्याय, किसान कल्याण योजना का शुभारम्भ किया जिसके तहत लाखों किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर एक-एक लाख रूपए का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही किसानों को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए समूह के माध्यम से भी सहकारी बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रति आगे लाने के लिए भी सहकारी बैंक के साथ मिलकर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंक की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए 400 से भी अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया तेज कर दी गयी है और ऐसे पदों पर उत्तराखंड के मूल निवासियों को ही प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सहकारी बैंक में खाताधारकों व अन्य लोगों की समस्रूाओं के त्वरित समाधान के लिए एकमुश्त समाधान योजना भी प्रारम्भ की है जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रह है। उनका कहना था कि इस योजना को सोशल मीडिया से भी जोड़ा गया है। इतना ही नहीं सहकारी बैंकों से अल्प ऋण लेने वाले लोगों को भी कई सुविधाएं प्रदान की गयी हैं। श्री रावत ने कहा कि सहकारी बैंक की मजबूती के लिए समस्त कार्यकारिणी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है साथ ही किसानों से जुड़ी सभी समितियों को भी मजबूत बनाया जाये। अपने सम्बोधन में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक प्रदेश अध्यक्ष दान सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में सहकारी बैंकों के माध्यम से जहां खाताधारकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है वहीं ऋण लेने वालों के लिए भी कई योजनाएं संचालित हैं जिनका लाभ उन तक पहुंचाया जा रहा है। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नरेंद्र मानस ने कहा कि बैंक का हमेशा यह प्रयास रहा है कि प्रत्येक गांव के अन्तिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक बैंक द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20के लिए 508लाख रूपए की शुद्ध आय का बजट प्रस्तावित किया गया है। बैंक के महाप्रबंधक मनोहर सिंह भंडारी ने कहा कि बैंक का पंजीकरण 23नवम्बर 2004 को हुआ। वर्ष 2017-18 में बैंक ने 704-94लाख रूपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया। बैंक द्वारा पं- दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान योजना, मुख्यमंत्री ई रिक्शा जनकल्याण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना व अटल पेंशन योजना आदि का भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इससे ेपूर्व मुख्य अतिथि श्री रावत ने दान सिंह रावत, नरेंद्र मानस, मनोहर सिंह भंडारी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्जवलित कर बैठक का विधिवत शुभारम्भ किया। इस मौके पर रामयज्ञ तिवारी, दिग्विजय सिंह, धीर सिंह, योगेंद्र सिंह रावत, रामकृष्ण मेहरोत्र, मुकेश सिंह, चन्द्र सिंह थापा, मोहन सिंह, दिनेश शुक्ला, अशोक कुमार, नरेंद्र सिंह, वनदीप कौर, तीरथा देवी, सौरभ अग्रवाल, गोपाल बोरा, हरीश चंद खंडूरी, सुभाष बेहड़, लेखराज तनेजा, मुकेश रााणा, गोविंद सिंह राणा, भगत सिंह धर्मसत्तू, देवेंद्र चौहान, रोहित मंडल, भजन सिंह राणा, प्रताप सिंह धानक, गुलशन सिंधी, उपेंद्र चौधरी, गुरनाम चंद, मनोज कुमार, सुभाष गुम्बर, भगवानदास हुडिया सहित जनपद भर से आये कई अतिथि व बैंक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।