मुख्य बाजार में अवैध फड़ रोकने की मांग

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। सोमवार साप्ताहिक बंदी के दिन मुख्य बाजार में मुख्य बाजार में अवैध फड़ रोकने की मांग को लेकर व्यापारियों ने नगर आयुक्त, मेयर को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्य बाजार में बाहरी लोगों द्वारा अवैध फड़ लगा लिये जाते हैं जो व्यापारियों के हित में नहीं है। पूर्व में कई अप्रिय घटनाएं हुई हैं। बाहरी लोगों का सत्यापन नहीं हुआ है जिससे चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिससे व्यापारियों में भय का माहौल है और यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है। उन्होंन ेकहा कि सोमवार को मुख्य बाजार में अवैध फड़ पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाये और अवैध फड़ लगाने वालों पर जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की जाये।ज्ञापन देने वालों में कृष्णलाल सेतिया, प्रेम शंकर कोली, अमलेश, आकाश, अंकित गुप्ता, सुरेश गुम्बर, जतिन नागपाल, साकेत अरोरा, जितेंद्र छाबड़ा,जग मोहन, सुरेंद्र बठला, नरेंद्र , तिलकराज बांगा, जगदीश, प्रेम शंकर विश्वास, राजकुमार चावला, पारस चावला, दीपक कक्कड़, चन्द्रपाल, ज्ञान, संदीप कामरा, इरशाद, रिंकू, ऋषि, नवीन बांगा, जुगल, विक्की मुंजाल,सन्नी, सौरव सक्सेना, विपिन, रितिक कोली, बंटी, राजकुमार गुप्ता आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.