रुद्रपुर में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी
फोटो-अतिक्रमण
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। प्रशासनिक एवं निगम अधिकारियों की अगुवाई में आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान इंदिरा चैक से डीडी चैक तक नाली के बाहर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से न सिर्फ ध्वस्त किया गया बल्कि भारी संख्या में सामान भी जब्त कर लिया गया। अभियान के दौरान नाले पर किया गया पक्का अतिक्रमण हटाया गया साथ ही नाले की सफाई भी की गयी। इससे पूर्व तहसीलदार अमृता शर्मा व उप नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट व सीओ हिमांशु शाह की अगुवाई में नगर निगम की टीम लाव लश्कर केसाथ कोतवाली से रवाना हुई। इंदिरा चैक पर जेसीबी मशीन की मदद से कई अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में यदि पुनः अतिक्रमण किय गया तो कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। इसके पश्चात टीम नैनीताल मार्ग की ओर रवाना हुई। निगम कार्यालय के समक्ष फुटपाथ पर सामान बेचने वालों में अभियान टीम को देखकर हड़कम्प मच गया और वे आनन फानन में अपना सामान समेटने लगे। जेसीबी मशीन से फुटपाथ पर बनाये गये कच्चे फर्श को उखाड़ दिया गया जिसके पश्चात नाले के ऊपर स्लैब डालकर किये गये अतिक्रमण को हटाकर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को तोड़ दिया गया साथ ही कई दुकानों से सामान भी जब्त किया गया। तहसीलदार अमृता शर्मा व उप नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट ने बताया कि वर्षा के कारण होने वाले जलभराव को देखते हुए नाले की सफाई करना आवश्यक हो गया है। दुकानदारों द्वारा नाले पर स्लैब डालकर अतिक्रमण किये जाने से नाले की बेहतर सफाई नहीं हो पा रही थी। उनका कहना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान निरन्तर जारी रहेगा। इस दौरान कोतवाल कैलाश भट्ट, टीआई मनीष शर्मा, पंतनगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, बाजार चैकी प्रभारी होशियार सिंह एवं नगर निगम के कई अधिकारी, कर्मचारी व भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद थे।