लापता नाबालिग लड़की बदायूं से बरामद

आरोपी गिरफ्तार, बहला फुसलाकर ले गया था युवक

0

गदरपुर/गूलरभोज(उद संवाददाता)। डेढ माह पूर्व गूलरभोज क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बालिका की बरामदगी के दो दिन बाद उसको बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी युवक को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब डेढ माह पूर्व गूलरभोज के वार्ड नं0-2 से एक नाबालिग बालिका के संदिग्ध परिस्थितियों में घर से चली गई थी। चर्चा थी कि प्रेम प्रसंग के चलते बालिका लोकलाज के भय से पहले तो परिजनों ने पुलिस से मामले को छिपाये रखा, लेकिन 10 जून को उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस बालिका की खोजबीन में जुट गई। इस बीच परिजनों को बालिका के अपनी बुआ के लडके रिन्कू के घर पर बदायूं में होने की जानकारी हुई। मामले की जांच कर रहे गूलरभोज चैकी के एसआई मनोहर चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 30 जून को बालिका के पिता के साथ बदायूं जिले के थाना वशीरगंज क्षेत्र के ग्राम गौठा में दबिश देकर बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। इस बीच रिन्कू मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पूछताछ में नाबालिग बालिका ने बताया कि उसका रिन्कू पुत्र दुर्वेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था, और करीब डेढ माह पूर्व रिन्कू उसको बहला फुसलाकर भगा ले गया था। उन्होंने हिन्दू रीति रिवाज से विवाह भी रचा लिया था और शारीरिक सम्बंध भी बनाये थे। पुलिस ने बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया और 164 के बयान दर्ज कराने के बाद उसको परिजनों की सुपुर्दगी में सौंप दिया। बालिका के बयानों के आधार पर पुलिस ने रिन्कू के िखलाफ धारा-363, 366, 376 आईपीसी एवं 3ध्4 पॉस्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी सुरागसी में जुट गई। मंगलवार की सुबह 9 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने रिन्कू को गूलरभोज मोड के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वो गूलरभोज जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने दोपहर बाद रिन्कू को न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.