असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

0

गदरपुर (उद संवाददाता)। पिछले कुछ समय से देश में शरारती तत्वों द्वारा हिंदू समाज एवं हिंदू मान बिंदुओं के विरुद्ध चलाए जा रहे षडयंत्र पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर अंर्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल कार्य कर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भेजकर हिंदुओं के पलायन एवं हिंदू मंदिरों पर हो रही तोड़फोड़ की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। बुधवार को अंर्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष आरके महाजन के नेतृत्व में अंर्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी के बीच कुछ समय से देश में असमाजिक तत्वों द्वारा हिंदू समाज एवं हिंदुओं के विरुद्ध किये जा रहे षडयंत्र की कड़े शब्दों में निंदा की और देश में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं, हिंदुओं के पलायन तथा हिंदू आस्था के प्रतीक मंदिरों पर हो रहे हमलों को लेकर नाराजगी व्यक्त की और सांप्रदायिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के उपरांत कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रार कानूनगो हेमराज सिंह चैहान को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर परिषद के जिला उपाध्यक्ष विपुल प्रजापति, नगर अध्यक्ष अमित ढींगड़ा, जितेंद्र कश्यप, बलविंदर कंबोज, देवा कश्यप, जीत सिंह, देवीदास सैनी एवं दीनदयाल आदि तमाम कार्यकर्ता साथ थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.