पत्नी केे प्रेमी ने की थी पति की हत्या

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची थी पति की हत्या की साजिश, महिला समेत दो गिरफ्तार

0

हल्द्वानी/ रामनगर। छह दिन पूर्व ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी के साथ उसके प्रेमी और एक अन्य को गिरफ्रतार कर लिया है। पुलिस अघीक्षक जनमेजय खंडूड़ी ने बताया कि मृतक अतुल शर्मा की पत्नी राखी का उसके मायके के पास में ही रहने वाले अंकित चौघरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मायके आने पर राखी ने अपने प्रेमी अंकित चौघरी और उसके साथी सुशील के साथ अतुल की हत्या का षड्यंत्र रचा। राखी के प्रेमी ने 13 जून को रामनगर आने की बात कही। 13 जून को अंकित ने अपने सहयोगी को रोडवेज पर रोककर खुद हेलमेट पहनकर अकेले ही अतुल के घर गया। वहां से अतुल और साथी को लेकर तीनों बाइक में शराब लेकर टेलीपुरा बगीचे पहुंचे, जहां शराब पीने के दौरान अंकित ने अतुल को दो गोली मरी और वहां से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार 14 जून को जाकिर हुसैन पुत्र अख्तार अली निवासी अली निवासी ऊॅट पड़ाव खताड़ी ने थाना रामनगर में आकर पुलिस को सूचना दी कि उसके द्वारा ठेके में लिये गये बगीचे के गेट के बाहर एक 24 साल लड़के का शव पड़ा है जिसकी सीने तथा कनपटी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर द्वारा मय फोर्स के मौके पर पहॅुचकर पंचायतनामा भरने की अग्रिम कार्यवाही करते हुये कोतवाली रामनगर में दिनांक 13-06-2018 को मुकदमा अपराघ संख्याः- 119घ्18 घारा 302 बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया गया तथा मृतक की शिनाख्त के प्रयास करने हेतु पम्पेलट बनाकर सीमावर्ती जनपदों के थानों में भेजे गये दिनांक 17-06-2018 की दोपहर में शांन्तकुंज गली न0 3 निवासी तारा देवी अपने पुत्र अतुल शर्मा की पीछले 03 दिनों से गुम होने की रिपोर्ट लेकर कोतवाली रामनगर आयी तथा उसके द्वारा बताया गया कि वह दिनांक 05-06-2018 से अपने गांव बदायूं चली गयी थी तथा दिनांक 06-06-2018 को उसकी बहू अपने मायके बिजनौर चली गयी थी उसका लड़का अतुल शर्मा रामनगर मेें अकेले रह रहा था। दिनांक 16-06-2018 को उसकी किरायेदारनी सीतादेवी ने उसे फोन से बताया कि अतुल पीछले 2-3 दिनों से घर पर नही आया है तो आज वह उसकी गुमशदगी लिखवाने कोतवाली में आयी है। थाने में श्रीमती तारा देवी को अज्ञात मृतक की फोटो दिखायी गयी तो श्रीमती तारा देवी ने उसकी शिनाख्त अपने पुत्र अतुल शर्मा के रूप में की गयी तथा शव को मोरचरी में जाकर पूर्ण रूप से शिनाख्त की गयी। शिनाख्त होने के उपरान्त श्री जन्मेजय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक नैनीताल द्वारा श्री लोकजीत सिंह क्षेत्रघिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में तथा श्री विक्रम सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम व0उ0नि0 कश्मीर सिंह, उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी, उ0नि0 चेतन रावत, उ0नि0 कविन्द्र शर्मा, उ0नि0 मुन्नबर हुसैन, म0उ0नि0 सुमन पंत, म0उ0नि0 सिमरन, कानि0 एजाज अहमद, कानि0 लक्खा सिंह, आदि को हत्या का खुलासा करने हेतु टीम गठित की गयी दौराने जॉच यह बात प्रकाश में आयी की मृतक अतुल शर्मा की पत्नी राखी का अपने मायके के पास के ही गॉव स्वहेड़ी के अंकित चौघरी पुत्र महेन्द्र सिंह के साथ प्रेम प्रसंग था जिसकी पुष्टि राखी के मो0 नम्बरों की सीडीआर से हुई इसी प्रेम प्रसंग के चलते मृतक अतुल शर्मा की पत्नी राखी दिनांक 06-06-2018 को अपने मायके आकर अपने प्रेमी अभियुक्त अंकित चौघरी को उसके सह साथी सुशील के साथ मिलकर इस हत्या काण्ड का षडयन्त्र रचा दिनांक 12-06-2018 की सायं को राखी के प्रेमी अभियुक्त अंकित चौधरी ने मृतक अतुल शर्मा को फोन कर दिनांक 13-06-2018 को रामनगर आने की बात की तथा दिनांक 13-06-2018 की प्रातः पुनः फोन कर रामनगर आने की बात बतायी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.